गुमला. शहर के ललित उरांव बस पड़ाव में रविवार की सुबह आठ बजे सवारी चढ़ाने को लेकर दो एजेंटों में आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी. इस संबंध में थानेदार सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बस पड़ाव में दो बस के एजेंटों के बीच सवारी चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में तब्दील हो गयी. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना लायी है, जहां दोनों पक्षों ने लिखित आवेदन सौंपा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसिया प्रखंड क्षेत्र के पोकटा गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में पोकटा निवासी लखन उरांव व सुरजू महतो पर विद्युत चोरी के आरोप में 9465 रुपये जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है. छापामारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार आदि मौजूद थे.कुआं से अज्ञात युवक का शव बरामद
पालकोट. थाना क्षेत्र के तापकारा पंचायत स्थित डीपाटोली गांव के मंगरा खड़िया के कुआं में एक अज्ञात व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थानेदार राहुल कुमार दसौंधी ने शव की शिनाख्त नहीं होने पर 72 घंटे शव को पोस्टमार्टम रूम के शीत गृह में रखवाने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है