चैनपुर. थाना क्षेत्र के हर्रा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रातू गम्हरिया निवासी नवीन तिर्की, शासिंद्र मुंडा व अंकेश लकड़ा घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी चैनपुर में इलाज के बाद तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल गुमला में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने साशिंद्र मुंडा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
बंद घर से 40 हजार का सामान चोरी
गुमला. थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी प्रिंस उरांव ने गुरुवार की शाम गुमला थाना में लिखित आवेदन कर घर में चोरी होने का आवेदन सौंपा है. आवेदन में प्रिंस ने एक लैपटॉप, एक मोबाइल व एक कैमरा लगभग 40 हजार रुपये लागत के सामानों की चोरी का उल्लेख किया है. साथ ही कहा कि वह मूल रूप से टेंगरिया चैनपुर का रहने वाला है. शांति नगर स्थित आवास में ताला बंद कर वह दो जून को अपना गांव टेंगरिया चैनपुर गया था. गुरुवार को जब वह शांति नगर स्थित अपना आवास लौटा, तो देखा कि ग्रिल का छड़ टूटा हुआ है. घर में सामानों की जांच की, जिसमें लैपटॉप, मोबाइल व कैमरा गायब पाया था. प्रिंस ने थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.फांसी लगा कर की आत्महत्या
रायडीह. थाना क्षेत्र के सिलम गांव निवासी धनेश्वर सिंह (50) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते रायडीह पुलिस गुरुवार की रात मृतक को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की सुबह एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है