गुमला. भरनो थाना के बरंदा गांव में हुए गोलीकांड मामले का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी लोहरदगा जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट रोड निवासी शैलेश कुमार साहू (43) तथा भंडरा मेन रोड निवासी आनंद कुमार साहू (41) व गुमला जिला के भरनो थाना के बरंदा गांव निवासी सूरज कुमार साहू (23) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक छह चक्रीय रिवाल्वर (सिक्सर), चार पीस खाली खोखा, 23 पीस रिवाल्वर का जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक व चार मोबाइल बरामद किया है. इधर, इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने शुक्रवार को समाहरणालय भवन चंदाली स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. एसपी ने बताया कि बीते तीन जुलाई को रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि भरनो थाना अंतर्गत बरंदा गांव में एक व्यक्ति हेमंत कुमार (32) को गोली मार कर घायल कर दिया गया है तथा उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पारस अस्पताल रांची ले जाया गया है. एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अंचल निरीक्षक सिसई सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी भरनो कंचन प्रजापति, भरनो थाना के पुअनि अभिनंदन कुमार, पुअनि मंटू चौधरी, पुअनि अर्जुन कुमार यादव, पुअनि विजय लकड़ा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया है. एसपी ने बताया कि उक्त घटना में कई अन्य लोग भी शामिल थे, जिनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है. ज्ञात हो कि भरनो थाना के बारंदा गांव में गुरुवार की रात नौ बजे आपसी दुश्मनी में हेमंत साहू (33) को उसके चचेरे भाई शैलेश साहू ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर गोली मार दी. हेमंत को चार गोली लगी है. घटना के बाद हेमंत को सीएचसी भरनो में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. रांची में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. घायल हेमंत साहू रांची में एमआर का कार्य करता है. वह एक जुलाई को अपने गांव आया था. उसका चचेरा भाई भी लोहरदगा में रहता है और वह डॉक्टर है और निजी क्लीनिक चलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है