27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में चार हादसे में चार लोगों की मौत, तीन घायल

सड़क दुर्घटना में दो, छात्र ने की आत्महत्या और वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

सड़क दुर्घटना में दो, छात्र ने की आत्महत्या और वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौतगुमला. जिले में चार अलग-अलग स्थानों में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई, जबकि तीन लोग घायल हैं. बिशुनपुर में डीजे लदा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. सिसई में ऑल्टो कार पलटने से एक युवक की जान चली गयी, जबकि तीन घायल हैं. सिसई में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वहीं घाघरा में संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया.

डीजे साउंड लदा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के बनारी निवासी महावीर साहू (60) की मौत रविवार की शाम डीजे साउंड लदा वाहन की चपेट में आने से हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उसे बिशुनपुर सीएचसी ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बनारी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप अपने पुराने घर से खाना खाकर लगभग 7:40 बजे महावीर साहू बनारी पिकेट स्थित अपने नये घर टीवीएस से जा रहे थे. इस दौरान बनालात की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गये. उनके सिर में गंभीर चोट पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बनालात से एक डीजे साउंड लदा 407 गाड़ी आ रहा था, जिसके दोनों छोर में डीजे बांधने का फ्रेम निकला हुआ था, जिसकी चपेट में आने से यह घटना हुई है.

सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल

सिसई. थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे बाइपास लकेया नदी के समीप रविवार की देर रात ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हैं. घटना में करौंदी गांव निवासी स्वरूप साहू (32) की मौत हुई है. वहीं करौंदी के पप्पू साहू, सोनू साहू व देवेंद्र साहू घायल हैं. जानकारी के अनुसार घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है. चारों युवक एक ऑल्टो कार में सवार होकर रांची से अपने घर करौंदी जा रहे थे. इस क्रम में नेशनल हाइवे बाइपास में लकेया नदी के पास उनका कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया, जिससे स्वरूप साहू बेहोश हो गया था. बाकी तीनों घायल किसी तरह कार को सीधा कर उसी कार से सदर अस्पताल गुमला पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वरूप साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं पप्पू साहू की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया. सोनू व देवेंद्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इंटर के छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

सिसई. थाना क्षेत्र के सैंदा टुकूटोली गांव निवासी टूना उरांव के 16 वर्षीय पुत्र आनंद उरांव ने रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर सिसई पुलिस ने शव को बरामद कर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आनंद उरांव कार्तिक उरांव उवि टंगराटोली का छात्र था. रविवार को आनंद व उसके छोटे भाई आशीष उरांव (7) कमरे में एक साथ सोये थे. सुबह देर होने पर पिता टुना उरांव दोनों को उठाने के लिए आवाज दी, तब आशीष की नींद खुली. नींद खुलते उसने आनंद को फंदे से लटके देख भय से चीखते हुए दरवाजा खोला. पिता अंदर जाकर देखा तो, उसकी मौत हो चुकी थी.

वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत

घाघरा. थाना क्षेत्र के टोटांबी गांव में सड़क किनारे एक अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वृद्ध व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और वह दो दिनों से टोटांबी गांव में एक बोरा में बिस्तर लेकर घूम रहा था. लोगों द्वारा पूछताछ की गयी, लेकिन बुजुर्ग द्वारा किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. रविवार की देर शाम भी उक्त गांव में वृद्ध को घूमते देखा गया था. सोमवार की सुबह मुख्य पथ टोटांबी में सड़क किनारे लेटा हुआ था और वह काफी देर होने के बाद भी नहीं उठ रहा था. पास जाकर लोगों ने देखा तो, उसकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel