रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा गांव के मुंडा टोला निवासी असरू मुंडा (57) जंगल में बम फटने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम असरू मुंडा अपनी बकरियों को खोजते हुए जंगल की ओर गये थे. इस दौरान उन्हें जंगल के किनारे एक विस्फोटक वस्तु मिली, जो फसल को जंगली जानवरों खासकर सूअर (बरहा) से बचाने के लिए रखा गया था. जैसे असरू ने उस बम को उठा कर दबाया, वह अचानक फट गया. विस्फोट में असरू के पेट, छाती व एक हाथ बुरी तरह झुलस गया है. इधर, बम की आवाज सुन कर गांव के लोग जंगल की ओर दौड़े, तो देखा कि असरू घायल अवस्था में पड़ा है. ग्रामीणों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर असीम अगुस्टीन मिंज ने उनका इलाज किया. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच घायल का हालचाल जाना. साथ ही वे गांव पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया व ग्रामीणों से पूछताछ की. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घायल की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. इसके बाद पुलिस जांच करेगी कि विस्फोटक वास्तव में जंगली सूअर को मारने वाला बम था या कोई अन्य संदिग्ध वस्तु. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है