पालकोट (गुमला). पालकोट प्रखंड में बारिश से शनिवार की सुबह टेंगरिया पंचायत अंतर्गत भुजीटोली में घर धंसने से रोपना खड़िया (58 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बारिश से अन्य लोगों का भी घर ध्वस्त हुआ है, जिसमें एक बछड़ा के घायल होने के साथ ही घर में रखे सामान बर्बाद हो गये हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात से ही भारी बारिश हो रही थी. रोपना खड़िया अपने घर में सोया था, तभी उसका मिट्टी व खपैरल का घर ध्वस्त हो गया, जिसमें रोपना खड़िया दब गया और उसकी मौत हो गयी. सुबह करीब चार बजे ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो ग्रामीण रोपना खड़िया के घर पहुंच ध्वस्त घर से उसे बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया कमला देवी को दी. इसके बाद मुखिया ने घटना की सूचना पालकोट पुलिस को दी. वहीं टेंगरिया खासटोला में किशोर प्रसाद, अभिमन्यु प्रसाद व टेंगरिया गढ़बगीचा टोली में फिरू चीक बड़ाइक का घर भी ध्वस्त हो गया. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ सह सीओ विजय उरांव से बात करने पर उन्होंने कहा कि पीड़ित लोग अंचल में आवेदन दें. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है