गुमला. गुमला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जून को है. समारोह उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला के सभागार में होगा. मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के मेधावी 300 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेाग. इस बार प्रखंडवार टॉपर छात्रों को भी गुमला में आमंत्रित कर सम्मानित किया जा रहा है. सभी छात्रों से अनुरोध है. वे समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपना पंजीयन करा लेंगे. मार्कशीट का फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है.
जिला के टॉप टेन जैक मैट्रिक
संत पात्रिक के अविनाश लकड़ा 476 अंक, संत पात्रिक के अनंत राज खलखो 475 अंक, सरस्वती विद्या मंदिर सिसई साक्षी साहू 475 अंक, प्रताप हाई स्कूल बनारी खुशबू कुमारी 473 अंक, संत पत्रिका आकाश कुमार बड़ाइक 473 अंक, संत पत्रिका अंकित लकड़ा 472 अंक, जेटीबी हाइ पुग्गू गुमला सूरज बड़ाइक 471 अंक, विवेकानंद बसिया सोनी कुमारी 471 अंक, उर्सुलाइन कान्वेंट गुमला अनामिका कुमारी 470 अंक, उर्सुलाइन कोनबीर नवाटोली दिव्या कुमारी 469 अंक, संत पात्रिक गुमला आर्यन एक्का 469 अंक, जेटीबी हाई स्कूल पुग्गु घांसीटोली निहारिका कुमारी 467 अंक, आरएन सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदरा सिसई संजू गोप 467 अंक, गवरमेंट अपग्रेट हाई स्कूल बरगांव पूजा कुमारी 467 अंक, संत इग्नासियुस गुमला अभिजित कुमार 466 अंक, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बिशुनपुर अंजली कुमारी 466 अंक, केएमएलएसएसएसवीएम खंबिया टेंगरिया आर्यन कुमार साहू 466 अंक, संत इग्नासियुसस गुमला विकास प्रसाद 465 अंक.
विज्ञान संकाय जैक के जिला टॉप टेन
पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट अविनाश कुमार 460 अंक, संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला मनीष सिंह 457 अंक, संत पात्रिक इंटर कालेज गुमला अमन साहू 453 अंक, यूसी इंटर कालेज गुमला आरती कुमारी 444 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कालेज गुमला अजित महतो 433 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला निपुण साहू 433 अंक, संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर अनूप कुमार साहू 433 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कालेज गुमला पवन साहू 430 अंक, संत पात्रिक इंटर कालेज गुमला बंदना भुरिया 427 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कालेज गुमला आशीष साहू 425 अंक, संत जोसेफ इंटर कालेज कोनबीर नीलम कुमारी 425 अंक, प्लस टू कंदर्प हाई स्कूल पालकोट राहुल उरांव 424 अंक.
वाणिज्य संकाय जैक के जिला टॉप टेन
संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर अनीशा कुमारी 449 अंक, यूसी गर्ल्स इंटर कॉलेज गुमला अंजली कुमारी 440 अंक,संत इग्नासियुस इंटर कालेज गुमला सुरभि कुमारी 439 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला शम्मा रानी 437 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला शायबा परवीन 436 अंक, यूसी गर्ल्स इंटर कॉलेज गुमला सानिया परवीन 436 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला रुखसाना परवीन 432 अंक, बीएन जालान कॉलेज सिसई पार्वती कुमारी 430 अंक, संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला सोनू गोप 427 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला प्रशांत टोप्पो 426 अंक, संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला अनिल उरांव 421 अंक है.
जिला टॉप टेन इंटर जैक कला संकाय
पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट करूणा कुजूर 450 अंक, आरके उत्क्रमित पुसो टू हाई स्कूल सिसई दानिश आलम 441 अंक, प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा रोहित महतो 439 अंक, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज गुमला अर्पणा सिंह 436 अंक,संत इग्नासियुसस इंटर कॉलेज गुमला स्नेहा उरांव 435 अंक, प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा अंजली कुमारी 435 अंक,प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा अंकित उरांव 434 अंक, प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा निशा कुमारी 433 अंक, प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा नीतु कुमारी 433 अंक, प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा निकिता कुमारी 433 अंक, पंपापुर इंटर कॉलेज कंचन कुमारी 431 अंक, प्लस टू हाई स्कूल डुमरी टांगरडीह संत्रिका डुंगडुंग 431 अंक, संत अन्ना गर्ल्स इंटर कॉलेज चैनपुर अक्षरा गुप्ता 431 अंक, प्लस टू हाई स्कूल डुमरी टांगरडीह सुनिता कुमारी 430 अंक, प्लस टू हाई स्कूल बसिया मधु बारला 428 अंक है.
जिला टॉपर सीबीएसइ इंटर विज्ञान
डीएवी माही सिन्हा 94.6 प्रतिशत, डीएवी क्षितिज राज 93 प्रतिशत व नेट्रोडेम साक्षी प्रिया 92.4 प्रतिशत है.
जिला टॉपर सीबीएसइ इंटर कला
डीएवी अंजली कुमारी 98.6 प्रतिशत, डीएवी आशीष कुमार गुप्ता 96.4 प्रतिशत, डीएवी आकृति 96 प्रतिशत है.जिला टॉपर सीबीएसइ इंटर वाणिज्य
डीएवी डॉली कुमारी व प्रणव राज गुप्ता ने 96 प्रतिशत, डीएवी सिम्मी कुमारी 94.2 प्रतिशत डीएवी शुभेंद्र कुमार 93.8 प्रतिशत है.सीबीएसइ मैट्रिक जिला टॉपर
डीएवी साकेत कुमार 98.4 प्रतिशत, डीएवी नील मिश्रा 97.8 प्रतिशत, डीएवी अक्षय वंश प्रसाद ने 97 प्रतिशत है.प्रखंडवार टॉपर छात्रों के नाम
डुमरी प्रखंड : जनता उच्च विद्यालय नवाडीह मैट्रिक जैकलिन कुजूर 91 प्रतिशत, नेहा कुमारी प्रतिशत, आयुषी तिर्की 86.6 प्रतिशत, उच्च विद्यालय रजावल शत्रुध्न महली 84.20 प्रतिशत, लक्ष्मी मुंडा 81.60 प्रतिशत, ललिता कुमारी 80.40 प्रतिशत, प्लस टू उच्च विद्यालय टांगरडीह निर्मल महतो 71.4 प्रतिशत, अनुज उरांव 70.2 प्रतिशत, अनिमा लकड़ा 67.2 प्रतिशत, एक्सेल थ्रीडी इंगलिश मीडियम स्कूल नवाडीह कंचन कुमारी 87 प्रतिशत, रिमी पुनिया 81 प्रतिशत, सुरभि कुजूर 67 प्रतिशत, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरी टांगरडीह इंटर कॉमर्स सबनम 83.2 प्रतिशत, रेणु भेंगरा 80.2 प्रतिशत, विक्की कुमार गुप्ता 78.5 प्रतिशत, इंटर आर्ट्स में यशिका तिर्की 85 प्रतिशत, अंकिता तिर्की 83.6 प्रतिशत, कंचन कुमारी 81.8 प्रतिशत. जारी प्रखंड : राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय इंटर अभिषेक उरांव 84.2 प्रतिशत, अनिमा कुमारी 78.8 प्रतिशत, सोनामुनी कुमारी 77 प्रतिशत, राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मैट्रक आर्शी आरा 85 प्रतिशत, शिवमती कुमारी 84 प्रतिशत, विजय कुमार 80 प्रतिशत. पालकोट प्रखंड : मैट्रिक संत जोसेफ करौंदा बेडा प्राची कुमारी 88.8 प्रतिशत, शुभम साहू 80.2 प्रतिशत लव कुमार नायक 80 प्रतिशत, सोहर साहू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देवमती कुमारी 86 प्रतिशत, अंकिता सोरेंग 84 प्रतिशत, दिव्या कुमारी 80 प्रतिशत, इंटर कला संकाय पंपापुर इंटर महाविद्यालय पालकोट कंचन कुमारी 86.2 प्रतिशत रिया तिग्गा 83.8 प्रतिशत, चंदन साहु 81.2 प्रतिशत, विज्ञान संकाय हिमांशु कुमार, 82.2 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 77.4 प्रतिशत, सीता कुमारी 74 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय के शिला एक्का 75.8 प्रतिशत, अमित केरकेट्टा 74.8 प्रतिशत, दिलभजन मुंडा 75.2 प्रतिशत. घाघरा प्रखंड : मैट्रिक प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घाघरा प्राची कुमारी 92.40 प्रतिशत, संत ज़ुड्स प्लस टू स्कूल नवडीहा काजल कुमारी 92.5 प्रतिशत, चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल रंहे की प्रतिभा पाठक 91.4 प्रतिशत, आर्ट्स में रोहित महतो 87.8 प्रतिशत, अंजली कुमारी 87 प्रतिशत, अंकित उरांव 86.8 प्रतिशत, निशा कुमारी 86.6 प्रतिशत, नीतू कुमारी 86.6 प्रतिशत, निकिता कुमारी 86.6 प्रतिशत, साइंस एसएस प्लस टू हाई स्कूल घाघरा रूबेन किंडो 81.8 प्रतिशत, क्षितिज कुमार 80 प्रतिशत, अनमोल किंडो 77.8 प्रतिशत. चैनपुर प्रखंड : मैट्रिक संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय चैनपुर नैना कुमारी 88.80 प्रतिशत, उर्सुलाइन उच्च विद्यालय टोंगो रंजीता टोप्पो 88.6 प्रतिशत, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय चैनपुर महाविलसवा परवीन 88.20 प्रतिशत, इंटर कला संत अन्ना बालिका प्लस टू महाविद्यालय अक्षरा गुप्ता 86. 2 प्रतिशत, सानिया खातून 84.2 प्रतिशत, जसिंता मिंज 83.2 प्रतिशत, वाणिज्य प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल चैनपुर आकाश कुमार 71 प्रतिशत, परमवीर अल्बर्ट का महाविद्यालय चैनपुर, प्रीतम तिर्की 65.8 प्रतिशत, गोपाल मुंडा 61.9 प्रतिशत, साइंस संत अन्ना बालिका प्लस टू महाविद्यालय चैनपुर, संत अन्ना प्लस टू महाविद्यालय चैनपुर, खुशबू कुमारी 64. 8 प्रतिशत, दीपिका तिर्की 61.8 प्रतिशत. रायडीह प्रखंड : श्री एसएस टेन प्लस टू विद्यालय रायडीह मैट्रिक टॉपर समीक्षा कुमारी 92.6 प्रतिशत, इंटर कॉमर्स मनिका कुमारी 78.6 प्रतिशत, इंटर कला में होलिका कुमारी 81.2 प्रतिशत, राजकीय उच्च विद्यालय सुरसांग के कला संकाय में वीर नारायण सिंह 75.6 प्रतिशत, मैट्रिक में गणपत सिंह 86.2 प्रतिशत, जय किसान टेन प्लस टू विद्यालय मांझा टोली के मैट्रिक नूतन कुजूर 87 प्रतिशत, इंटर वाणिज्य शीला एक्का 379 अंक, विज्ञान में सीता कुमारी 370 अंक है. भरनो प्रखंड : मैट्रिक टॉपर तनु कुमारी 91.20 प्रतिशत, उल्फ़ान अंसारी 91.20 प्रतिशत, प्रशांत साहू 89.60 प्रतिशत, इंटर कॉमर्स अंजली धान 78.2 प्रतिशत, अस्तिमा कुमारी 79 प्रतिशत, इंटर आर्ट्स में साफरीन 82.6 प्रतिशत, रिंकी 79.6 प्रतिशत है.
नोट : अगर कोई छात्र ज्यादा अंक लाये हैं और अगर नाम छूट गया है, तो वे भी कार्यक्रम स्थल आ सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है