रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह पशु तस्करों ने पुलिस को कुचलने की कोशिश की. पुलिस ने तस्करों की गाड़ी की रफ्तार को देख कर किनारे हो गयी. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर रोके जाने पर तस्करों ने बैरिकेड को तोड़ते हुए पिकअप वाहन से भागने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत पीछा किया, लेकिन तस्कर गाड़ी को मुख्य सड़क किनारे छोड़ कर घने जंगल में फरार हो गये. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 13 गोवंशीय पशु ठूंस-ठूंस कर भरे पाये गये. पुलिस ने पशुओं समेत गाड़ी को जब्त कर लिया है. हालांकि तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. इस मामले में रायडीह थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से एक पिकअप वाहन से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को झारखंड के बूचड़खाने में ले जाया जा रहा है. पुलिस ने तत्परता से नाका लगा कर जांच शुरू की थी. घटना के बाद पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और सभी 13 मवेशियों को ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया है. रायडीह पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में मवेशी तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है