सिसई. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मीणा देवी व बीडीओ रमेश कुमार यादव ने की. बैठक में सकरौली गांव निवासी कृष्णा साहू ने भदौली पंचायत व कुदरा गांव निवासी मदन साहू ने कुदरा पंचायत के मुखिया पर कार्यकारिणी समिति के सदस्य व वार्ड सदस्यों की अनदेखी करने, कार्यकारिणी समिति की बैठक नहीं कराने, फर्जी ग्रामसभा कर अपने लोगों का लाभुक समिति बनाने और गैरजरूरी जगहों पर योजना बना कर सरकारी राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. दोनों पंचायतों के मुखियाओं की बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने पंचायत सचिवों को इसमें सुधार करते हुए दोनों पंचायत में जल्द से जल्द कार्यकारिणी समिति की बैठक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. प्रमुख मीणा देवी व बैबुल अंसारी ने एनएच से तुलसीदास हाई स्कूल गेट तक जर्जर पथ का मुद्दा उठाते हुए उक्त पथ की मरम्मत कराने की प्रशासन से मांग की है. साथ ही प्रमुख ने सभी संबंधित कर्मी व चयनित जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर संचलित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ नितेश खलखो, आकाश राज, एसआइ प्रीति लकड़ा, प्रवीण कुमार, कल्याणी देवी, रेखा देवी, कलावती देवी समेत समिति के सदस्य व विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है