24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लस टू उवि टांगरडीह का भवन जर्जर, मरम्मत की जरूरत

प्लस टू उवि टांगरडीह का भवन जर्जर, मरम्मत की जरूरत

डुमरी. डुमरी मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि टांगरडीह का भवन जर्जर हो गया है. यह भवन करीब 15 साल पूर्व बना है. इस भवन की देख-रेख, रख-रखाव और रंग-रोगन की कमी में भवन बदरंग हो गया है. भवन की खिड़की का शीशा भी नहीं लगा है. बाथरूम और कमरे के दरवाजे की स्थिति दयनीय है. भवन में बिजली वायरिंग नहीं है. भवन का छज्जे में दरार आ गयी है. भवन बनने के बाद अधिकतर समय इस पर विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों का रहना हुआ है. अभी वर्तमान में दो माह पूर्व में एसएसबी के सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा विद्यालय भवन को खाली किया गया है. इतने दिनों से भवन की न तो मरम्मत का काम हुआ है और न ही भवन रंगरोगन हुआ है. सुरक्षा बलों के जवानों के जाने के बाद अब वो सब बेकार हो गया है. भवन को मरम्मत करने की जरूरत है और भवन में क्या-क्या कमी या जरूरत है. इस ओर प्रखंड सह जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि विद्यालय भवन काम में आ सके. इस संबंध में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय टांगरडीह डुमरी के प्रभारी एचएम विकास कुमार महतो ने बताया भवन के बने लगभग 15 साल हो गये. इतने दिनों तक इस भवन में सीआरपीएफ, एसएसबी समेत कई कंपनी के केंद्रीय सुरक्षा बल जवान रहते थे. फिलहाल में ही कुछ माह पूर्व एसएसबी के सुरक्षा बलों के जवानों ने भवन खाली कर दिया है. इस भवन में खिड़की में शीशा नहीं लगा है. भवन के दरवाजे, बाथरूम, छज्जा और भवन की मरम्मत के साथ रंग-रोगन की जरूरत है. अगर यह भवन मरम्मत के बाद तैयार हो जाता है, तो हमलोगों को पढ़ाने के लिए भवन हो जायेगा. क्योंकि अभी हमारे पास बच्चों को पढ़ाने के लिए कमरों की कमी है. विद्यालय प्लस टू में नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है. बच्चों की संख्या लगभग पांच सौ से अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel