गुमला. सदर थाना क्षेत्र के झारखंड डीपा के समीप आर्टिका कार व बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में उर्मी निवासी नरेश कच्छप (28) व संजना कुमारी (24) है. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से टेंपो के माध्यम से सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए संजना कुमारी को रांची रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन उसके परिजन नहीं पहुंचने के कारण उसे रिम्स नहीं ले जाया गया था. जबकि उसका इलाज सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में चल रहा था. जानकारी के अनुसार बाइक सवार नरेश व संजना पालकोट की ओर से उर्मी लौटने के क्रम में झारखंड डीपा के समीप विपरीत दिशा से आर्टिका कार से सीधी टक्कर मारने से घायल हो गये. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का हैंडल टूट कर चक्का अलग हो गया. वहीं आर्टिका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. आर्टिका में सवार लोग दूसरे वाहन में सवार होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गये. वहीं कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है