: लूटपाट के दौरान जब गाड़ी चालक ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया. व्यापारी मालवाहक पिकअप गाड़ी में रांची से किराना दुकान का समान लेकर गुमला लौट रहे थे. प्रतिनिधि, गुमला सिसई थाना के फोरलेन बाइपास सड़क में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. गुमला शहर के जाने माने व्यवसायी सह मेन रोड निवासी दुर्गा गुप्ता के मालवाहक गाड़ी समेत गाड़ी में लोड करीब दो लाख रुपये के किराना समान की अपराधी लूटकर ले गये. जब गाड़ी चालक ने विरोध किया, तो उसे अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मालवाहक पिकअप नंबर जेएच 01 एएफ 4461 की लूट हुई है. इसी गाड़ी में दो लाख रुपये के किराना समान लोड था. सिसई बाइपास सड़क में ओवरटेक कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं ड्राइवर दिलीप सिंह के साथ मारपीट की. अपराधियों ने ड्राइवर के दो मोबाइल को भी लूट लिया. इस संबंध में व्यवसायी दुर्गा गुप्ता ने सिसई थाना में लिखित आवेदन देकर पिकअप वैन सहित दो लाख रुपये के किराना समान लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में दुर्गा गुप्ता ने कहा है कि गत शनिवार की सुबह पिकअप वाहन रांची के पंडरा से किराना समान लेने के लिए रांची गया था. जहां से वह समान लादकर देर शाम गुमला लौट रहा था. इसी दौरान सिसई बाइपास में पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बोलेरो आया और वाहन को रोक लिया. बोलेरो से सात लोग उतरे और ड्राइवर के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान उन्होंने ड्राइवर से पिकअप वाहन की चाबी छीन ली. उसे उसी स्थल पर छोड़कर वाहन को लेकर गुमला की ओर भाग निकले. इस निमित्त उन्होंने उक्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, दुर्गा गुप्ता की गाड़ी व किराना समान लूट की घटना के बाद चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के अध्यक्ष राजेश सिंह ने गुमला एसपी से फोन पर बात करते हुए घटना की जानकारी दी. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसपर एसपी ने कहा है कि पुलिस मामले में छापामारी अभियान शुरू कर दी है. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस हर पहलुओं पर जांच करते हुए कार्रवाई करेगी और जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है