डुमरी. डुमरी प्रखंड की एक नाबालिग से दो किशोरों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नाबालिग की मां ने डुमरी थाना में दोनों किशोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरा किशोर फरार है. प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने कहा है कि मेरी बेटी की उम्र 13 वर्ष है. बीते 23 मई को करीब सात बजे मेरी बेटी गांव में ही चर्च के पास गाना का अभ्यास करने गयी थी. गाना अभ्यास के दौरान एक अभियुक्त किशोर ने मेरी बेटी का स्कर्ट खींचा. स्कर्ट को खींचते हुए मेरे गांव की पूर्व मुखिया ने देखा और वह तुरंत मेरी बेटी के पास आकर बैठ गयी, ताकि वे दोबारा परेशान न करें. गाना अभ्यास खत्म होने के बाद करीब रात नौ बजे मेरी बेटी अकेले घर लौट रही थी, तो उक्त किशोर ने पीछा किया और बेटी का मुंह दबा कर सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म किया. मेरी बेटी को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. उसके बाद नौ जून की शाम करीब 6.30 बजे मेरी बेटी गांव में थी. उसी समय कोकावल गांव का ही एक किशोर मेरी बेटी को बहला फुसला कर हाथ पकड़ कर जंगल ले गया और फिर मेरी बेटी के साथ रातभर दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डर से दो दिन तक मेरी बेटी घर नहीं आयी. 11 जून को मेरी बेटी घर आयी. जब हम लोग उनसे पूछे कि दो दिन कहां थी. तो वह कुछ नहीं बताया व गुमशुम रहने लगी, फिर 16 जून को बहुत पूछने पर मेरी बेटी ने बताया कि उसके साथ दो किशोरों ने अलग-अलग समय में धमका कर दुष्कर्म किया है. लड़की की मां ने दोनों किशोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है