डुमरी. थाना क्षेत्र स्थित कांजी नदी के समीप सोमवार की सुबह तीन बजे बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों में कमलपुर तिगरा निवासी रामसेवक उरांव (21) व मझगांव निवासी सलमोन लकड़ा (19) शामिल हैं. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने घायल युवकों को भरनो सीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक नशे में धुत थे. बाइक चालक रामसेवक को झपकी आने से बाइक चलते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक दुर्गटनाग्रस्त हो गयी.
दो स्कूटी की टक्कर में चार घायल
पालकोट. प्रखंड के चौकटंगरा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पर में दो स्कूटी की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. घायलों में बसिया प्रखंड के देवी गुड़ी चौक निवासी रवि ओहदार व मतिमटोली निवासी बसंत बारला, अर्जुन सिंह व कष्टू सिंह शामिल हैं. घटना के बाद घायलों को पालकोट सीएचसी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार रवि ओहदार अपनी स्कूटी से गुमला जा रहा था और मतिमटोली के बसंत बारला, अर्जुन सिंह व कष्टू सिंह एक स्कूटी में सवार होकर पालकोट जा रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दोनों स्कूटी में भिड़ंत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है