26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार के दृष्टिकोण से पेंशनरों में नाराजगी : उपाध्यक्ष

गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक

गुमला. गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक जनवरी 2026 से लागू होने जा रहे अष्टम वेतन की सिफारिश में जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों का आच्छादन नहीं होने के संकेत से पेंशनरों में रोष देखा गया. सदस्यों ने केंद्र सरकार से इस विसंगति को दूर करते हुए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसका अनुपातिक व जायज लाभ देने की मांग रखी. उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार के इस दृष्टिकोण से पेंशनरों में नाराजगी व्याप्त है और इसमें सुधार कर सभी पेंशनरों को इसका समेकित लाभ नहीं दिये जाने की स्थिति में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक में नगर परिषद के चार सेवानिवृत्त कर्मियों व एक पारिवारिक पेंशनभोगी द्वारा आवेदन देकर उन्हें बीते सात माह से नगर परिषद प्रशासन द्वारा पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने की जानकारी देते हुए भुगतान कराने की गुहार लगायी गयी. सचिव महावीर प्रसाद मिश्र ने कहा है कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मी के पेंशन की राशि अवरुद्ध करना एक गंभीर मसला है. समाज का एक शिष्टमंडल शीघ्र नगर परिषद प्रशासक से मिल कर पेंशन भुगतान करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करेगा. बैठक में पेंशनर समाज के आर्थिक संरचना पर विचार किया गया. सदस्यों से सहयोग की राशि समय पर जमा करने का आग्रह किया गया. बैठक में सिसई प्रखंड से एक व गुमला से सात नये पेंशनधारकों द्वारा जिला पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की गयी. उपस्थित सदस्यों ने सभी नये सदस्यों का स्वागत किया गया. बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के कायराना हमले की भर्त्सना करते हुए भारतीय सैनिकों के ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य हीरालाल सिंह की असामयिक मौत पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर चंद्रनाथ प्रसाद, रंथू साहू, सदाशिव नंद, कालिदास उरांव, जगतपाल भगत, रीक्षपाल राम, पांडो देवी, विमला देवी, जितिया उरांव, रामचंद्र साहू, तेरेसा बाखला, नंदलाल उरांव, कोरोलिना एक्का, मेलानी एक्का, आनंदित कुजूर, मेझरेन मिंज, अगस्तुस एक्का, महिंद्र बेक, बंधन उरांव, तारामणि एक्का, सोहन मिंज, लीलावती देवी, रामानंदन राम, वृंदावन मिश्र, प्रताप सिंह तिग्गा, विश्वनाथ साहू, एसपी केरकेट्टा, घनश्याम चौरसिया, परमानंद भीमकूल, सबीना मिंज, बिपैत देवी व प्रवक्ता द्वारिका मिश्र सुमन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel