24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लावागाई टोल प्लाजा का गुपचुप उदघाटन, बिना सूचना टैक्स वसूली से हंगामा

आंजन धाम टोल प्लाजा रखा गया है नाम, एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने किया शुभारंभ

आंजन धाम टोल प्लाजा रखा गया है नाम, एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने किया शुभारंभप्रतिनिधि, सिसई (गुमला)

गुमला-पलमा होते हुए रांची जाने वाले एनएच-43 पर लावागाई गांव में बने टोल प्लाजा को एनएचएआइ ने शुक्रवार की सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के चालू कर दिया. इसका नाम आंजन धाम टोल प्लाजा रखा गया है. सुबह आठ बजे एनएचएआइ के परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने फीता काटकर उदगाटन किया. इसके बाद मेसर्स अमृत सिंह एजेंसी द्वारा टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गयी.

अचानक वसूली से वाहन चालकों में अफरातफरी

टोल वसूली की कोई पूर्व सूचना नहीं होने से शुक्रवार को भारी अव्यवस्था देखने को मिली. हजारों वाहन चालक बिना फास्टैग के पहुंचे, जिससे टोल नाके पर लंबी कतारें लग गयीं. टोल कर्मी मौके पर फास्टैग लगाने और रिचार्ज करने में व्यस्त रहे. एजेंसी ने दावा किया कि फास्टैग से 10 सेकेंड से भी कम समय में गाड़ी पास हो सकती हैं.

स्थानीय ग्रामीणों व रैयतों का विरोध, रोजगार की मांग

टोल चालू होते स्थानीय ग्रामीणों व रैयतों ने विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने टोल टैक्स से छूट देने और स्थानीय लोगों को टोल पर रोजगार देने की मांग की. एजेंसी के मैनेजर ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया और आश्वासन दिया कि आवश्यकता अनुसार स्थानीय लोगों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर काम दिया जायेगा.

तीन माह का अनुबंध, एनएचएआइ की गाइडलाइन पर वसूली

मेसर्स अमृत सिंह एजेंसी (पंजाब) को फिलहाल तीन माह के लिए टोल वसूली की जिम्मेदारी दी गयी है. एजेंसी के प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि वसूली एनएचएआइ की गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है. किसी प्रकार की शिकायत होने पर एनएचएआइ या जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है.

दो और तीन पहिया वाहनों को छोड़ सभी निजी व वाणिज्यिक वाहनों पर टोल लागू

कार/जीप : ₹ 105 (एकतरफा), ₹ 160 (दोनों ओर), मासिक पास ₹ 3545मिनी बस/मालवाहक : ₹ 170 (एकतरफा), ₹ 260 (दोनों ओर), मासिक पास ₹ 5730छह चक्का वाहन : ₹ 360 (एकतरफा), ₹ 540 (दोनों ओर), मासिक पास ₹ 1200510 चक्का वाहन : ₹ 395 (एकतरफा), ₹ 590 (दोनों ओर), मासिक पास ₹ 13095भारी वाहन (10 से अधिक चक्का) : ₹ 565 (एकतरफा), ₹ 845 (दोनों ओर), मासिक पास ₹ 18825सबसे बड़े वाहनों के लिए : ₹ 690 (एकतरफा), ₹ 1030 (दोनों ओर), मासिक पास ₹ 2291520 किमी के दायरे में रहने वाले स्थानीय निवासियों को ₹ 350 में मासिक पास की सुविधा दी जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel