गुमला. कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खनन क्षेत्रों में विद्यालय मरम्मत, केज निर्माण समेत हिंडालको द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने माइनिंग क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं पर विशेष बल दिया. उन्होंने हिंडालको प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देश दिया कि माइनिंग क्षेत्रों में संचालित स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ करें. उपायुक्त ने माइनिंग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों समेत अन्य विद्यालयों में हेल्थ कैंप लगाना सुनिश्चित करने को कहा. इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने 10 जुलाई तक चौरापाठ में हो रहे निर्माण कार्य को पूरा करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में अक्षर व अंकों की चित्रकारी कराने, पशुपालन विभाग अंतर्गत किसानों को मिलने वाले पशुधन योजना में सीएसआर फंड के तहत अंशदान भुगतान को 20 जुलाई तक पूरा करने, मत्स्य विभाग अंतर्गत मछली पालन हेतु मॉड्यूलर केज व जीआइ केज को एक माह के अंदर बनवाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, एलडीएम, घाघरा व बिशुनपुर बीडीओ व सीओ समेत हिंडालको के प्रतिनिधि तथा संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है