जारी. प्रखंड मुख्यालय स्थित संतोष होटल में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात दुकान के लॉकर में रखे बर्तन व राशन की चोरी कर ली. संतोष हर दिन की तरह सोमवार की शाम होने पर होटल बंद करने के बाद होटल में उपयोग करने वाले बर्तन व राशन को लॉकर में बंद कर अपने घर चला गया. संतोष मंगलवार की सुबह होटल खोलने के लिए ब्लॉक परिसर पहुंचा, तो देखा लॉकर का ताला टूटा हुआ है. लॉकर खोलने पर देखा कि लॉकर ने किसी प्रकार की कोई बर्तन व राशन नहीं है. चोरी की घटना ब्लॉक परिसर में आये दिन होती रहती है. होटल संचालक संतोष कुमार ने जारी थाना में चोरी की घटना को लेकर लिखित शिकायत की गयी है.
सूखी डाली गिरने से दो लोग चोटिल
गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुमला जिला प्रशासन व वन विभाग से नगर के सभी सड़कों में स्थित पुराने पेड़ को काटने की मांग की हैं. पेड़ में जो डाली सूख गयी हैं, जो अचानक कभी भी गिर जाती है. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को सिसई रोड में एक डाली अचानक से गिरी, जिसमें दो व्यक्ति को चोट लगी. आज कल स्कूली बच्चों की संख्या सभी रोड में काफी है. कभी भी किसी के साथ अनहोनी हो सकती है. इसलिए वैसे सूखी डालियों को छंटनी करवाने का आदेश पारित कर दिया जाये, ताकि किसी तरह की घटना भविष्य में न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है