सिसई. रांची-गुमला एनएच पर सोमवार की सुबह सिसई प्रखंड के महुआडीपा के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन चालक डाल्टेनगंज निवासी राहुल राम (30) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं वाहन में सवार अन्य चार लोग घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों की रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक ने घायल शंकर सिंह (35) को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. बाकी घायलों को इलाज के बाद सिसई अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया और वाहन को जब्त कर थाना ले गयी है. जानकारी के अनुसार सभी वाहन सवार डाल्टेनगंज सिंघारा गांव निवासी हैं. रविवार को सभी अपने रिश्तेदार के यहां सिसई बस्ती आये हुए थे. सोमवार की सुबह वे लोग रिश्तेदार के एक 10 वर्षीय पुत्र को लेकर (जेएच-01इ-0188) स्कार्पियो से भरनो की ओर जा रहे थे. इस क्रम में घटना घटी है. सभी नशे में धुत थे. स्थानीय लोगों के अनुसार चालक स्कार्पियो को रांग साइड में काफी तेज गति से चला रहा था. अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराया. वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है