गुमला. गुमला के सदर अस्पताल में इन दिनों पार्किंग की गंभीर समस्या सामने आ रही है. अस्पताल में हर दिन 400 से 500 मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में गाड़ियों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इससे मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. फिलहाल अस्पताल में दो पार्किंग शेड हैं, जिनमें एक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरे शेड में महज छह गाड़ियां ही खड़ी हो सकती हैं. ऐसे में लोग मजबूरी में अस्पताल के सामने व सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं. हर दिन अस्पताल के सामने 500 से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां लग रही हैं, जिससे इमरजेंसी मामलों में भी गाड़ी निकालने व अंदर लाने में परेशानी हो रही है.
पुराने समाहरणालय या ब्लॉक परिसर की खाली जमीन में बने पार्किंग जोन
स्थानीय निवासी विकास कुमार का कहना है कि अस्पताल की क्षमता 100 शैय्या की है, लेकिन यहां रोज 300 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं. मरीजों के साथ उनके परिजन भी वाहन लेकर आते हैं, जिससे पार्किंग स्थल छोटा पड़ रहा है. समत गोप ने बताया कि बाइक, एंबुलेंस, प्राइवेट एंबुलेंस व ममता वाहन भी अस्पताल में प्रतिदिन आते हैं, जिससे जगह और कम हो जाती है. मरीज ललन सिंह ने बताया कि उन्हें अपने दोपहिया वाहन को खड़ा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. समाजसेवी मुकेश राम ने सुझाव दिया कि अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अब यह रिम्स की तर्ज पर सेवाएं दे रहा है, तो जिला प्रशासन को चाहिए कि पुराने समाहरणालय या ब्लॉक परिसर की खाली जमीन को पार्किंग जोन घोषित करे. यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो पार्किंग की यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है