गुमला. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल गुमला जिला की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया की जिले के सभी प्रखंड समिति का विस्तार 30 जून तक कर लेना है और सेवा सप्ताह कार्यक्रम एक से 10 जुलाई तक चलेगा. इसमें स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना, नशा मुक्ति अभियान, पौधरोपण, मठ मंदिर, श्मशान घाट का साफ सफाई प्रशासन से मिलकर यातायात नियमों को पालन करवाने का निर्णय लिया गया. जिला मंत्री मनीष बाबू ने कहा कि हर प्रखंड में जितने भी प्राइवेट स्कूल है. हिंदू धर्म के बारे में जानकारी छोटे-छोटे बच्चों को मिलनी चाहिए. जिसे लेकर श्री रामायण ज्ञान की परीक्षा लिया गया है. इसे लेकर विशेष चर्चा की गयी. इसका रिजल्ट अगस्त माह में आयेगा. जिसमें अच्छे नंबर लाने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा. जिला संयोजक संतोष यादव ने बताया कि बूढ़ा अमरनाथ यात्रा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का वार्षिक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम बजरंग दल के नेतृत्व से हर साल जून के महीने में होती है. कार्यक्रम में जिला से 10 सदस्य जायेंगे. मौके पर कुलदीप सिंह, केशव चंद्र साय, मुकेश सिंह, शिवम जायसवाल, सकलदीप नाथ शाहदेव, संयोजक संतोष यादव, अरविंद लोहारा, यशराज सिंह, शैल सिंह, खुशबू कुमारी, अशोक सिंह, अमन राणा, अमित कुमार, शुभम पाठक, नागेश्वर नाग, संजय कुमार साहू, कमलेश, रवि राम, आनंद कुमार, इंद्रजीत भगत, सोनू साहू, रामकेश्वर लोहारा, राम मनोहर नगेसिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है