गुमला. गुमला प्रखंड की फसिया पंचायत स्थित पोढ़ाटोली गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग को लेकर सोमवार को विद्युत प्रमंडल गुमला का फसिया पोढ़ाटोली के ग्रामीणों ने घेराव किया. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लिखित आश्वासन दिया है कि 100 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर जल्द से जल्द लगा दिया जायेगा. अभी काम चलाने के लिए बगल के 65 केवीए के ट्रांसफार्मर से लोगों को सप्लाई सुविधा चालू की जा रही है. ग्रामीणों व फसिया पंचायत के मुखिया नरेश उरांव, पूर्व पंसस घुड़ा उरांव, बसंत कुमार गुप्ता, किशोर साहू, अजय उरांव, सुप्रिया देवी, देवंती देवी, सोनो देवी, राधिका देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. बीते 15 दिनों से फसिया पंचायत के पोढ़ाटोली गांव का विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब है, जिसकी मरम्मत या नया स्थापना के लिए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई होता नहीं देख ग्रामीणों ने मुखिया नरेश उरांव के नेतृत्व में सोमवार को विद्युत कार्यालय का घेराव किया, तो उपस्थित अधिकारियों ने तत्काल नया ट्रांसफाॅर्मर लगा देने की आश्वासन लिखित रूप से दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगा, तो कल फिर से विद्युत प्रमंडल गुमला का घेराव व रोड जाम किया जायेगा.
किराना दुकान से नकद व एलइडी टीवी की चोरी
घाघरा. नेतरहाट रोड घाघरा स्थित मां लक्ष्मी स्टोर किराना दुकान में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान से 10 हजार रुपये नगद व एलइडी टीवी की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह जब दुकान संचालक आकाश साहू दुकान खोलने गया, तब देखा कि एस्बेस्टस शीट हटा हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है. दुकान की जांच करने पर आकाश ने दुकान से 10 हजार रुपये व एलइडी टीवी गायब पायी. इसके बाद आकाश ने चोरी की सूचना घाघरा थाना को दी. सूचना मिलने पर थानेदार पुनीत कुमार मिंज, एसआइ विकास कुमार, उपेंद्र पाठक दुकान पहुंच घटना की जानकारी ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है