गुमला. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल गुमला यूनिट में ब्रह्माकुमारीज, शिव दर्शन भवन की संचालिका शांति दीदी के मार्गदर्शन में तनाव प्रबंधन पर कार्यक्रम हुआ. इसमें ब्रह्माकुमारीज राजस्थान हेडक्वार्टर से आये ब्रह्माकुमार प्रोफेसर डॉक्टर राजेश अरोड़ा ने कहा कि 21वीं सदी तनाव की सदी दिखायी पड़ रही है. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज में आने पर मैंने पहली बार मस्तक के बीच एकाग्र करने से एक असीम ऊर्जा का अनुभव किया. विज्ञान भी मानती है कि मस्तक के बीच ऊर्जा का एक केंद्र बिंदु है और परमात्मा भी ऊर्जा का एक अनंत स्रोत है. देखा जाये तो अनुशासित जीवन होते भी जवानों के जीवन में तनाव है. उन्होंने विभिन्न तरीकों से अभ्यास करा कर यह बताया गया की शांति व खुशी हमारे ही अंदर है. उन्होंने बताया हम जो देंगे, वहीं हमें मिलेगा. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं को खुश रहने के उपाय बताये गये. मौके पर कमांडेंट विनय कुमार ओझा, डिप्टी कमांडेंट दिव्यजीत सम्राट, नवीन, सुचिता, सुशीला, कुसुम, मालती, शिव, मंगल, अशोक, अमित पंकज समेत अन्य मौजूद थे.
ऑटो पलटने से एक की मौत, कई लोग घायल
कामडारा. खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संत अलोइस चर्च कुदा के समीप ऑटो के पलटने से घटनास्थल पर एक वृद्ध महिला सलोमी तोपनो की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल है. यह घटना शनिवार की रात लगभग 7.45 बजे की है. बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग रनिया थाना क्षेत्र के गांव मरचा की ओर से बड़का मेहमानी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक ऑटो में सवार होकर कामडारा थाना क्षेत्र के गांव बम्हनी की ओर लौट रहे थे. इस दौरान संत अलोइस चर्च कुदा के समीप मुख्य पथ पर सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने के चक्कर में उक्त ऑटो असंतुलित हो गया और सड़क पार कर रहे युवक से टकरा कर पलट गया. ऑटो में सवार व्यक्ति मारकुस गुड़िया (बम्हनी), वृद्धा राहिल तोपनो (बम्हनी), फ्रांसिस तोपनो (बम्हनी) को गंभीर चोट लगी है. वहीं रोबिन होरो और उसकी पत्नी सुनीरा तोपनो को आंशिक चोट लगी. जबकि सड़क पार कर रहे युवक फ्रांसिस तोपनो (टुरुंडु डहुटोली) को गंभीर चोट लगी है. सभी घायलों को उठा कर पुलिस ने सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया. चार घायलों की स्थिति को देखते उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है