जारी. गुमला जिले के जारी थाना अंतर्गत भिखमपुर स्थित लावा नदी में सोमवार की सुबह नहाने गये तीन किशोरों में से एक योगेश थापा (16) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय युवक सिमोन मिंज ने दो अन्य बच्चों अर्पण मिंज व सोनम थापा को बचा लिया, लेकिन तेज धार में बह रहे योगेश को नहीं बचाया जा सका था. घटना की जानकारी मिलते बीडीओ यादव बैठा और थाना प्रभारी आदित्य कुमार समेत प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सोमवार देर रात ग्रामीणों ने प्रशासन के सहयोग से नदी में जाल लगाया, जिससे शव बहते हुए कहीं फंस जाये, लेकिन फिर भी योगेश का कोई पता नहीं चला. मंगलवार को सुबह 10 बजे एनडीआरएफ की टीम लावा नदी पहुंची और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद शव नहीं मिल सका. टीम द्वारा खोज अभियान बंद करने की तैयारी की जा रही थी, तभी नदी में एक सिर दिखायी दिया. एनडीआरएफ टीम को दोबारा नदी में उतारा गया और पास जाकर जांच करने पर पता चला कि वह शव योगेश थापा का ही है. शव मिलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है