बिशुनपुर. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार 22 जून को विकास भारती बिशुनपुर आयेंगे. वे ज्ञान निकेतन आश्रम में अध्ययनरत आदिम जनजाति व अनुसूचित जनजाति के गरीब व असहाय बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही विकास भारती के केंद्रीय मुख्यालय का अवलोकन करेंगे. संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने बताया कि 22 जून को झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार का आगमन होना सुनिश्चित हुआ है. इसको लेकर संबंधित तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया कि आगमन उपरांत अपराह्न दो बजे से 2:10 तक तक्षशिला गेट पर स्वागत व परीक्षण भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अपराह्न 2:10 से 2:45 तक अतिथि आगमन एवं भोजन विश्राम पूर्वाह्न 2:45 से 3.00 बजे तक सृजन परिसर भ्रमण, अपराह्न 3.00 बजे से 3.10 तक पौधरोपण, अपराह्न 3.10 से 4.00 बजे तक ज्ञान निकेतन परिसर भ्रमण उपरांत आदिम जनजाति व अनुसूचित जनजाति बच्चों से बाल संवाद आदि कार्यक्रम निर्धारित है. इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी चल रही है. आदिम जनजाति बच्चे गढ़ रहे अपना भविष्य : बिशुनपुर में विकास भारती द्वारा ज्ञान निकेतन आश्रम संचालित है. इस आश्रम में जंगल व पहाड़ों में रहने वाले आदिम जनजाति असुर, बृजिया, कोरवा के बच्चे पढ़ाई कर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं. विकास भारती लगातार इन बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए काम कर रहे हैं. लंबे समय तक आदिम जनजाति शिक्षा से दूर रहे हैं. परंतु अब वे शिक्षा से जुड़ चुके हैं. राज्यपाल उन्हीं बच्चों से मिल कर उनके रहन सहन, रहने की व्यवस्था, पढ़ाई व गांवों की स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है