गढ़वा
. मंडल डैम के विस्थापितों को बसाने के लिए उपायुक्त द्वारा रंका के विश्रामुपर में चिह्नित किये गये जमीन को लेकर विश्रामपुर के ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है. इसको लेकर मंगलवार को काफी संख्या में समाहरणालय पहुंचे विश्रामपुर के ग्रामीणों ने जनता दरबार में उपायुक्त को आवेदन देकर विरोध दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनके गांव में वन विभाग की काफी जमीनें हैं, वहां पर मंडल डैम के डूब क्षेत्र के विस्थापित चेमो-सनया के ग्रामीणों को बसाने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा तीन दिन पूर्व वहां पहुंच कर स्थल का दौरा किया गया था. लेकिन उक्त जमीन पर उनका वर्षों से कब्जा है और वे उक्त जमीन के व्यक्तिगत वन पट्टे और सामुदायिक वन पट्टे लेने के लिए आवेदन किये हैं. लेकिन उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि जमीन आवंटित करने को लेकर सहमति बनाने के लिए ग्रामीणों से कभी बैठक या आमसभा नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि वे बाहरी लोगों को बसाने का विरोध कर रहे हैं और उपायुक्त से मांग कर रहे है कि उनकी मांगों पर यथोचित कार्रवाई की जाये. इस अवसर पर विजय यादव, जोसेफ लकड़ा, दिलीप लकड़ा, आरती लकड़ा, प्रफुल्लित टोप्पो, शशिबाला लकड़ा, रेखारानी मिंज, ललिता मिंज, सुप्रिया मिंज, फिलमोन लकड़ा, सुरेंद्र भुइयां, अजय साव, जगनारायण यादव, राजनाथ बैठा, राजकुमार भुइयां आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है