गुमला. सदर थाना क्षेत्र की डुमरडीह पड़कीटोली गांव निवासी मेघा कुमारी (23) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने फंदे से उतार कर उसे सदर अस्पताल गुमला लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में एसआइ विनय महतो ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इससे आवेश में आकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक का पति अमन लोहरा रांची में काम करता है और वह छुट्टी पर अपने घर आया था.
52971 रुपये की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
घाघरा. ब्लॉक चौक स्थित एक किराना स्टोर के समीप खड़े चावल अनलोड कर रहे मालवाहक पिकअप से अज्ञात चोरों ने 52 हजार, 971 रुपये लेकर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित चालक करौंदी निवासी प्रदीप साहू ने बताया कि वह कंचन राइस मिल से 70 बोरी चावल लोड कर निकला और मालिक के कहे अनुसार 50 बोरा चावल मैना बगीचा स्थित लोहरदगा विकास स्टोर में अनलोड किया. इसके बाद 20 बोरी चावल को लेकर घाघरा के कपिलमुनी किराना स्टोर पहुंचा. वहां पर गाड़ी लगा कर चावल अनलोड कराने लगा. जब पुनः गाड़ी के पास आया, तो देखा कि सीट पर काला प्लास्टिक में रखे 52 हजार, 971 रुपये गायब थे. पीड़ित चालक ने घटना को लेकर घाघरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के संबंध में थानेदार पुनीत मिंज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने को लेकर आवश्यक कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है