26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुमक्खी के काटने से महिला की मौत

मधुमक्खी के काटने से शुक्रवार की देर रात देवाकी खपराटोली निवासी माड़ो देवी (65) की मौत हो गयी.

घाघरा. मधुमक्खी के काटने से शुक्रवार की देर रात देवाकी खपराटोली निवासी माड़ो देवी (65) की मौत हो गयी. मृतका का बेटा दिवाकर उरांव ने बताया कि उसकी मां अपने घर के बाहर शुक्रवार की दोपहर बैठी थी. इसी दौरान पेड़ के ऊपर छत्ता बनाकर बैठे मधुमक्खी की झुंड को किसी पंछी ने लात मार दिया. जिसके बाद घर के बाहर बैठी माड़ो के ऊपर सभी मधुमक्खी टूट पड़े और पूरे शरीर में काटने लगे. जैसे ही इसकी सूचना माड़ो के बेटों को हुई, तो दोनों बेटे दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे, तो देखा कि मां को मधुमक्खी बुरी तरह से काट रहा है. जिसके बाद उठाकर अपनी मां को नदी में ले गये और पानी में डूबा दिया. पानी से निकालने के बाद मधुमक्खी फिर से काटने लगे वृद्ध महिला होने के कारण बहुत देर तक पानी के अंदर डूबा कर रखना संभव नहीं था. जैसे ही बाहर निकालते मधुमक्खी फिर से काटने लगते. यह सिलसिला लगभग तीन से चार घंटे तक चला. जिसके बाद अंत में मिट्टी तेल लाकर पूरे शरीर में उड़ेल दिया गया. तब मधुमक्खी का झुंड वहां से भागा. इसके बाद घायल अवस्था में लाकर उसे घर में रखा गया और दवा कराया गया, जिसके बाद रात बजे माड़ो देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की झीबी देवी को भी मधुमक्खी काटने का प्रयास किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel