पालकोट. प्रखंड के बिलिंगबिरा रोड स्थित सुमित ईंट-भट्ठा के समीप धवठा धामर मोड़ के पास टीवीएस बाइक पर सवार दो पुरुष एक व महिला डुगडुगी गांव जाने दौरान गिर गये. बाइक से गिरने से डुगडुगी गांव निवासी धनी देवी (50) की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि लालू नगेशिया व मनोज नगेशिया घायल हो गये. दोनों घायलों को पालकोट सीएचसी में ग्रामीणों के सहयोग से भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार रायडीह थाना क्षेत्र के सुगाकटा गांव निवासी लालू नगेशिया व मनोज नगेशिया अपने फुआ को छोड़ने पालकोट के डुगडुगी गांव टीवीएस वाहन (जेएच-07इ-6596) से जा रहे थे, तभी बिलिंगबिरा रोड स्थित धवठा धामर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होने पर धनी उरांव नीचे गिर गयी. पत्थर पर गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला. सदर थाना के केसीपारा निवासी नरेश गोप (50) ने रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ राजेंद्र मंडल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक दो तीन दिनों से मानसिक विक्षिप्त जैसी हरकत कर रहा था. रविवार को भी वह घर में फांसी लगाने का प्रयास किया. लेकिन घर वालों की वजह से नहीं लगा पाया. रविवार की देर रात दो बजे वह घर से निकला और बरगांव बरवाटोली नोसाई नदी के समीप आम पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है