सिसई(गुमला). सिसई थाना क्षेत्र के सिसई बस्ती निवासी विवाहिता रिजवाना खातून की दहेज के लिए गला दबा कर हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. वहीं आरोपी पति शमशाद अंसारी व उसकी दूसरी पत्नी अफसाना प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रिजवाना खातून शमशाद अंसारी की तीसरी पत्नी है. महिला की हत्या शनिवार की रात को की गयी है. महिला के सिर में चोट के निशान व गले में रस्सी लपेटे जाने का निशान साफ दिखायी दे रहा था. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतका के पति शमशाद अंसारी व सौतन अफसाना प्रवीण को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की जा रही है, जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा.
रिजवाना की प्रेम-प्रसंग के बाद हुई थी शादी
मृतक के भाई रांची के नगड़ी थाना निवासी रिजवान अंसारी ने दामाद शमशाद अंसारी, सौतन अफसाना परवीन, सास सैरा बानो, ससुर रहीम अंसारी व देवर अफसर अंसारी पर दहेज के कारण रिजवाना खातून की हत्या का आरोप लगाते हुए सिसई थाना में रविवार को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि रिजवाना खातून प्रेम-प्रसंग में घर से भाग कर छह नवंबर 2024 को शमशाद अंसारी से शादी की थी. दोनों की शादी में लोंगा गांव के इमाम सैनुल अंसारी की अहम भूमिका थी. तब से वह शमशाद अंसारी की तीसरी पत्नी के रूप में उसके घर में रह रही थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति, सौतन, सास, ससुर व देवर दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित कर रहे थे. बहन द्वारा इसकी बराबर हमें जानकारी दी जाती थी. परेशान होकर हमने अपनी पुश्तैनी जमीन बेच कर फरवरी 2025 में दो लाख रुपये नकद शमशाद को दिये थे. कुछ दिन ठीक रहने के बाद शमशाद व उसके परिवार वाले फिर से रुपये व दहेज के लिए रिजवाना को प्रताड़ित करने लगे. अचानक शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मेरी बहन के देवर अफसर अंसारी ने फोन कर कहा कि रिजवाना की मौत हो गयी है और फोन काट दिया. अनहोनी की आशंका पर मैं व घर वाले सिसई बस्ती स्थित बहन की ससुराल पहुंचे, तो देखा कि रिजवाना बिस्तर पर अचेत पड़ी हुई थी. नजदीक जाकर देखा तो उसके सिर में गंभीर चोट व गले में रस्सी या अन्य चीजों से दबाने के निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है