27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने बिजली विभाग का किया घेराव, जड़ा ताला

बिजली बिल में सुधार व चाहा चेटर में विद्युत पोल लगाने की मांग

बिजली बिल में सुधार व चाहा चेटर में विद्युत पोल लगाने की मांग गुमला. झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन गुमला के बैनर तले भलदम चट्टी, चाहा चेटर व बाजारटांड़ के निवासियों ने बिजली विभाग की जेवीएनएल कंपनी ने तीन माह का बिजली बिल गलत देने व चाहा चेटर में पोल लगाने की मांग को लेकर सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय का घेराव किया व तालाबंदी की. घेराव का नेतृत्व एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने की. तालाबंदी के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी. साथ ही बिजली बिल में अविलंब सुधार करने की मांग की गयी. चाहा चेटर की महिलाएं चाहा चेटर में अविलंब पोल लगवाने की मांग कर रही थी. वहीं भलदम चट्टी निवासी किरण देवी ने चार माह का बिजली बिल 22,157, केशो देवी का मार्च से मई तक का बिजली बिल 33 हजार रुपये, राजकुमार भगत का बिजली बिल 43,955 रुपया व तारा किंडो का बिजली बिल 5600 रुपये भेजा गया है, जो पूरी तरह से गलत है. इस पर सुधार करने की मांग को लेकर हमलोगों ने घेराव व तालाबंदी की है. तालाबंदी सह घेराव 11 बजे शुरू हुआ. लगभग दो घंटे घेराव के बाद सहायक विद्युत अभियंता ने संबंधित बिजली उपभोक्ताओं से बातचीत की. साथ ही बिजली बिल में सुधार व चाहा चेटर में विद्युत पोल लगाने के आश्वासन के बाद तालाबंदी सह घेराव समाप्त किया गया. इसके बाद जिला प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि बाजारटांड़ निवासी किशोर साहू का बिजली बिल जनवरी 2024 को जमा किये थे और फरवरी मार्च 2024 का दो माह का बिजली बिल 82,864 रुपये दिया गया है, जो गलत है. इससे सुधार करते हुए दो माह का उचित बिल दिया जाये. राजनगर चेटर में ग्रामीणों विद्युत तार बगैर पोल के बांस के खूंटे के सहारे कनेक्शन दिया है. यहां पोल लगाना जनहित के लिए आवश्यक है, जिसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश देने की मांग की है. घेराव करने में सुनीता देवी, मीणा कुमारी, कलावती लकड़ा, अनिमा तिर्की, सिसिलिया आइंद, ममता उरांव, निपुणता लकड़ा, मोदित टोप्पो, पूर्णिमा देवी, सरोज देवी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel