गुमला. इंटर महिला महाविद्यालय गुमला में 11वीं में नवनामांकित छात्राओं का स्वागत सह सत्रारंभ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर नीलिमा जायसवाल ने छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों से अवगत कराया. साथ ही नियमित रूप से महाविद्यालय आने व अनुशासन में रह कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन बहुत महत्वपूर्ण होता है. यदि ईमानदारी पूर्वक छात्र जीवन पूरा कर लें, तो भविष्य अच्छा बनता है. उन्होंने कहा कि हर-माता को अपने-अपने बच्चों पर गर्व होता है. आप पढ़-लिख कर एक अच्छा इंसान बनें और अपने माता-पिता को गौरवान्वित करें तथा समाज व देश की तरक्की में सहयोग करें. कार्यक्रम में प्रो स्मिता कुमरी, प्रो सुषमा सिंह, प्रो राजकुमारी, प्रो रागीब, प्रो बीएन पांडेय, प्रो पूनम मिंज, प्रोफेसर शिखा कुमारी, हरिशंकर त्रिपाठी, निक्की सहाय आदि छात्राएं शामिल थीं.
बचपन स्कूल में मना अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे
गुमला. लोहरदगा रोड दुंदुरिया स्थित बचपन द लिटिल किंगडम स्कूल के बच्चों ने डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों के प्रति अपना आभार जताया है. बच्चों ने शहर के विभिन्न अस्पतालों और क्लीनिक में जाकर अपने हाथों से बनाये गये कार्ड और बुके भेंट कर चिकित्सकों का धन्यवाद किया. उन्होंने समाज के प्रति डॉक्टरों के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. प्रधानाध्यापिका अनुषा कुजूर ने कहा कि डॉक्टरों का योगदान न केवल मानव जाति के लिए बल्कि जीव-जंतुओं व वनस्पतियों समेत समस्त सृष्टि के लिए अतुलनीय है. हमें सदैव डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए. मौके पर प्रिया सिंह, आस्था सिंह, सुचिता सिंह, यशोदा कुमारी, सुकांति गोप समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है