घाघरा. थाना क्षेत्र के अरंगी पतरा के पास सड़क हादसे में सोंगरा डांड़टोली निवासी मारवाड़ी उरांव (26) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार मारवाड़ी उरांव अपने गांव से दोपहर तीन बजे निकला था, जहां अरंगी पतरा के समीप बाइक समेत पेड़ से जा टकराया. पैदल जा रहे ग्रामीणों ने देर शाम बाइक व शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी.
नौ खस्सी व बकरी की चोरी
डुमरी. थाना क्षेत्र के डानटोली गांव के दो ग्रामीणों के घर से बुधवार की रात अज्ञात चोरों नौ खस्सी व बकरियों की चोरी कर ली. इस संबंध में दोनों ग्रामीणों ने बकरी चोरी होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. चोरी के आवेदन देने पर डुमरी पुलिस के एसआइ मनोज कुमार ने चोरी स्थल घर को देखने पहुंचे. बकरी चोरी किये घरों को देखा और ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा. एसआइ ने कहा कि रात में किसी तरह अज्ञात वाहन आने जाने की सूचना मिले, तुरंत डुमरी पुलिस को सूचित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है