गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को नशे से बचने की प्रेरणा, लक्ष्य की ओर उड़ान थीम पर नशे की लत व नशाखोरी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सुबह में प्रभातफेरी निकाली. कॉलेज परिसर से चंदाली तक प्रभातफेरी की गयी. प्रभातफेरी में शामिल छात्र-छात्राएं अपने हाथों में नशा के खिलाफ जागरूकता पोस्टर थामे हुए थे और नशा विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे. प्रभातफेरी के बाद छात्र-छात्राओं के बीच नशा के खिलाफ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा कुमारी, द्वितीय कुमारी मुस्कान राज व तृतीय स्थान पर आशीष किंडो रही. विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिबा नारायण साहू ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा व खेल समेत रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने नशापान नहीं करने की बात कही. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि नशा से नुकसान के सिवाय कुछ नहीं मिलता. इसलिए बेहतर है कि इससे दूरी बनाये रखें. नशीली पदार्थों को न कहे और एक बेहतर समाज के निर्माण में सहभागी बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है