रायडीह. रायडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कतरी गांव निवासी शेर खान उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से एक युवक ब्राउन शुगर लेकर रायडीह जा रहा है. सूचना मिलते एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. शंख मोड़ के पास जांच अभियान शुरू किया गया, तभी देखा गया कि एक युवक बाइक से आ रहा है. उस युवक ने पुलिस को जांच करता देख बाइक घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस ने पीछा करते हुए शंख मोड़ बैरियर बगीचा के समीप पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की पॉकेट से 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम शेर खान उर्फ शेरू (पिता- गनी खान, ग्राम- कतरी, थाना- गुमला बताया. ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए युवक शेर खान को गिरफ्तार किया गया व बाइक को भी जब्त किया गया. रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शेर खान उर्फ शेरू को जेल भेज दिया गया. मौके पर एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा, इंस्पेक्टर जितेंद्र राम, थानेदार कुंदन कुमार सिंह, एसआइ विनय कुमार साव, एसआइ सुनील रविदास, हवलदार कौशल कुमार सिंह, आरक्षी दीपक कुमार प्रमाणिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है