24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलीसिया को संभालने के लिए युवाओं की भूमिका अहम : पादरी बेलस

गुमला शहर के नॉर्थ वेस्टर्न गोस्सनर एवंजेलिकल लूथेरान चर्च छोटानागपुर व असम में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार कार्यक्रम हुआ.

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला शहर के नॉर्थ वेस्टर्न गोस्सनर एवंजेलिकल लूथेरान चर्च छोटानागपुर व असम में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार कार्यक्रम हुआ. इस संस्कार में 53 युवक युवतियों ने भाग लिया और पिता परमेश्वर की आशीष को पवित्र आत्मा के रूप में अपने जीवन में ग्रहण किया. इस संस्कार में माता-पिता एवं धर्म माता-पिता ने सभी युवा युवती पर हाथ बढ़ा कर आशीष देते हुए प्रार्थना किया. सभी को परमेश्वर पिता का आशीष वचन प्रदान किया गया. मौके पर उपदेश पुरोहित रेव्हरेन बेलस लकड़ा ने कहा सभी युवक युवतियों के लिए यह अवसर महत्वपूर्ण होता है. दृढ़ीकरण होने के बाद कई सारे अधिकार मिल जाते हैं. जैसे सकेती बपतिस्मा का अधिकार, गिरजा आराधना का अधिकार, कलीसिया में अधिकारी बनने का अधिकार, पवित्र विवाह का अधिकार, धर्म माता-पिता बनने का अधिकार इत्यादि मिल जाता है. माता-पिता व युवक युवतियों का अधिकार बताते हुए कहा कि कलीसिया को संभालने में माता-पिता की जितनी जिम्मेदारी होती है. उतना ही जवाबदेही और जिम्मेदारी आप नवदृढ़ीकृत की हो जाती है. जैसे पूर्वजों ने कलीसिया को संभाला है. वहीं जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए अब आपकी बारी है. अपने जीवन को सजाते संवारते हुए आप पूरे कलीसिया को सजा संवार कर विश्व मानचित्र पटल पर ले जायें. मौके पर रेभ बेलस लकड़ा, रेभ सुरेश लकड़ा, रेभ जॉनसन कुजूर, रेभ बरजोन कुजूर, प्रचारक प्रदीप बाखला, प्रचारक सुनील बड़ा, प्रचारक लोलस लकड़ा, होशियाना तिर्की, नूतन गिद्दी, हर्षिता टोप्पो, सुखमन लकड़ा, प्रदीप मिंज, झेलम गिद्दी, भूषण खलखो, नूरागीता एक्का, उत्तम ज्वाला लकड़ा, अनुकंपा एक्का, सुनीता लकड़ा,कांति मिंज, मुक्ता मरियम किंडो, धनकुंवर बड़ा, असरुस कुजूर, अनिल एक्का, रोशनी लकड़ा, अजय मिंज, सुचिता बाखला, सजीत पन्ना, अभिषेक तिर्की, प्रीति लता मिंज, सौरभ एक्का, अनुपम टोप्पो, मुकुट खेस, अमर खलखो, नहीं तिर्की, प्रानूतन लकड़ा, संगम लकड़ा, प्रेमदीप टोप्पो, प्रशांत टोप्पो, अर्पित टोप्पो, आनंद, अनीश तिर्की, अभिषेक मिंज, आकाश बरवा, विभव बाखला, नूतन प्रभात टोप्पो, दीप्ति शिखा लकड़ा सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel