Hazaribagh News | आरिफ: हजारीबाग जिले के किसानों पर इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान रहा. भारी बारिश से हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ जिले के 8 जलाशयों में पानी का स्तर सामान्य हो गया है, जो अगले एक वर्ष तक तीनों जिलों की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त है. इन जलाशयों के नजदीक बसे गांव के किसानों को अभी खरीफ फसल उगाने में मदद मिलेगी. जबकि 15 अक्टूबर के बाद किसान रबी फसल के लिए जलाशयों में जमा पानी का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल कर सकेंगे.
हजारीबाग के अधीन सभी जलाशय
हजारीबाग में 5, चतरा में 2 और रामगढ़ में 1 जलाशय मौजूद हैं. इसके अलावा रामगढ़ में लपसिया, चतरा में गोलाई और हजारीबाग के पदमा प्रखंड में कुट्टीपीसी तीन वीयर मौजूद है. सभी जलाशयों की देखरेख और संचालन का कार्य जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय हजारीबाग के अधीन है. जल पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बलराम मुर्मू का कहना है आने वाले महीनों में पानी की कोई कमी नहीं होगी. कटकमदाग में गोंडा जलाशय, केरेडारी में घाघरा जलाशय, विष्णुगढ़ में जमुनिया जलाशय, टाटीझरिया में बौधा जलाशय, पदमा में लौटिया जलाशय, चतरा में हीरू जलाशय, हंटरगंज में दुलकी जलाशय और रामगढ़ के गोला में भैरवा डैम में निश्चित लेवल तक पानी जमा है, एक डैम एवं सात जलाशय में पानी पूरी तरह से लबालब है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जलाशयों में जलभराव की स्थिति
सबसे अधिक रामगढ़ के भैरवा डैम में 2160.07 हेक्टर मीटर पानी जमा है. गोंडा जलाशय में 198.03 हेक्टर मीटर पानी जमा है. वहीं, घाघरा जलाशय में 854.86, जमुनिया जलाशय में 216.48, बौधा जलाशय में 148.21, लौटिया जलाशय में 481.42, हीरू जलाशय में 571.96, दुलकी जलाशय में 182.65 पानी जमा हो गया है. विभागीय अधिकारी बता रहे हैं सामान्य वर्षा का लाभ मिला है. जलाशयों में सामान्य रूप से पानी जमा हो पाया है. इससे किसान लाभान्वित होंगे.
बीते कई वर्षों से हो रही थी पानी की समस्या
वर्ष 2021-22 में अधिकांश जलाशयों में पानी नहीं रहने से किसानों को पटवन कार्य में काफी परेशानी हुई थी. इससे पहले भी कुछ वर्षों में जलाशयों में पानी का ठहराव नहीं हो रहा था. लेकिन, इस वर्ष सभी जलाशयों में पानी जमा होने से आस-पास के किसानों में खुशी की लहर है. किसान जरूरत के अनुसार खरीफ फसल उगाने में अपने-अपने खेतों का पटवन कर रहे हैं. विभाग की ओर से किसानों को हर संभव मदद मिल रही है.
विभागीय अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण
जलपथ अंचल हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने कहा विभागीय अधिकारी लगातार जलाशयों का निरीक्षण कर रहे हैं. जलाशयों में सामान्य रूप से पानी जमा है. खरीफ फसल उगाने के लिए किसान पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, 15 अक्टूबर के बाद रबी फसल उगाने में किसानों मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें
Gumla News: सदर अस्पताल के एसएनसीयू में आयी खराबी, 28 नवजात इमरजेंसी में रांची रेफर
पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
झारखंड हाइकोर्ट को आज मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान लेंगे शपथ