23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो चालकों के लिए खुशखबरी: मंत्री के निर्देश पर स्पेशल कैंप शुरू, ऑन द स्पॉट दुरुस्त होंगे ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और परमिट

Hazaribagh News: ऑटो चालकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको अपने ऑटो के आवश्यक कागजातों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे. परिवहन अधिकारियों द्वारा शुरू किये कैंप में ऑटो चालकों को बुलाकर उनके गाड़ी के कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, फिटनेस एवं परमिट को ऑन द स्पॉट दुरुस्त किया जा रहा है.

Auto Drivers News| हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले में निबंधित 14 हजार से अधिक ऑटो चालकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको अपने ऑटो के आवश्यक कागजातों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे. मंत्री दीपक बिरुआ के निर्देश बाद परिवहन अधिकारियों ने कैंप शुरू किया है. इसमें ऑटो चालकों को बुलाकर उनके गाड़ी के कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, फिटनेस एवं परमिट को ऑन द स्पॉट दुरुस्त किया जा रहा है.

परिवहन विभाग को हो रही कई परेशानियां

जिले में 14 हजार से अधिक आटो निबंधित (रजिस्टर्ड) हैं. इसमें से अधिकांश चालकों के पास तीन पहिया लाइसेंस के अलावा गाड़ी के आवश्यक कागजात या तो फेल है या फिर संचालकों ने बनवाया ही नहीं है. ऑटो चालकों के मनमाने व्यवहार से परिवहन विभाग को दो मुख्य परेशानी हो रही है. पहला तो यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है. प्रतिदिन बेतरतीब तरीके से सड़कों पर गाड़ियां दौड़ रही है. इससे शहरी क्षेत्र में आम लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा है. दूसरा विभाग को गाड़ी के जरूरी कागजात जारी करने पर मिलने वाली राजस्व की क्षति हो रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अन्य जिलों में भी चलाया जायेगा कैंप

डीटीओ ने कहा कि जिले भर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कैंप के रूप में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. डीटीओ कार्यालय परिसर में जब्त कर रखी एक-एक ऑटो के जरूरी सभी कागजात दुरुस्त किया जा रहा है. 26 जुलाई, शनिवार तक पांच से अधिक ऑटो का पेपर दुरुस्त किया गया है. आरटीए सचिव ने बताया कि 25 जुलाई को हजारीबाग जिले से कैंप की शुरुआत हुई है. आगे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बाकी छह जिले चतरा, कोडरमा, रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह एवं बोकारो में कैंप शुरू कर आटो चालक एवं संचालकों को लाभ पहुंचाया जायेगा.

मंत्री ने दिये आवश्यक निर्देश

मालूम हो परिवहन मंत्री ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों से गाड़ियों के फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस, पोल्यूशन समेत अन्य सभी जरूरी कागजात को सरल एवं सुगम तरीके से दुरुस्त कर चालक एवं संचालकों को मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. मंत्री के निर्देश के बाद से परिवहन अधिकारी रेस हैं.

47 हजार से अधिक गाड़ियों का फिटनेस लंबित

हजारीबाग में छोटे-बड़े 47 हजार से अधिक गाड़ी निबंधित है. केंद्र सरकार की ओर से नये मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन बिल जारी करने के बाद सभी छोटे-बड़े 47 हजार से अधिक व्यावसायिक गाड़ियों का फिटनेस लंबित हो गया है. फिटनेस लंबित होने से गाड़ियों के दूसरे जरूरी कागजात जैसे परमिट एवं अन्य चीजें शेड्यूल से बाहर हो गयी है. परिवहन अधिकारी बता रहे हैं कि नये मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन बिल अनुसार डीटीओ के एमवीआई कार्यालय से जारी होने वाले फिटनेस पर पूरी तरह रोक है. वहीं, केंद्र सरकार के अधीन हजारीबाग में बने फिटनेस का एकमात्र कैंप जरूरी कागजात नहीं होने के कारण बंद है.

इसे भी पढ़ें

Jamshedpur News : जमशेदपुर में बाढ़, 6 हजार से अधिक मकान डूबे, नदी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

खुशखबरी: रांची में यहां बनेगा नया 3.5 किमी लंबा फ्लाईओवर, अक्टूबर से शुरू होगा निर्माण, टेंडर जारी

झारखंड में लगातार बारिश से गंगा समेत छोटी-बड़ी नदियां उफान पर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, 6 की मौत

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel