Hazaribagh News: हजारीबाग में इन दिनों बच्चा चोर सक्रिय है. पुलिस ने मासूम बच्चों का सौदा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुए बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है. मासूम का चोरों ने 1 लाख 80 हजार रुपये में सौदा किया था. बच्चा चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
महेश सोनी चौक से लापता हुआ था बच्चा
मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीते 1 जुलाई को जिले के महेश सोनी चौक के पास से एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हो गया था. परिजनों ने आसपास काफी छानबीन की लेकिन बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चला. अंत में परिजनों ने 6 जुलाई को लापता बच्चे की शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस ने महेश सोनी चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान की. इसके बाद पुलिस की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया और बच्चे को भी सकुशल बरामद किया. यह जानकारी एसडीपीओ सदर अमित आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि अपहरण महज 1.80 लाख रुपये में बच्चे को बेचने के लिए की गयी थी.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: ट्रैफिक अलर्ट! 10 जुलाई को इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, सुबह 8 बजे से वाहनों की नो एंट्री