Crime News: हजारीबाग शहर के बाड़म बाजार चौक स्थित श्री ज्वेलर्स दुकान पर कल रविवार को हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव ने ली है. उत्तम यादव ने हाथों में हथियार लेकर खुलेआम धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी ली. जानकारी के अनुसार गिरोह ने 15 दिन पहले ही लेवी को लेकर धमकी दी थी.
गैंगस्टर की धमकी, “कॉल इग्नोर किया, तो गोली खाने के लिए रहें तैयार “
उत्तम यादव द्वारा जारी वीडियो में गैंगस्टर हाथ में हथियार लिए खुलेआम व्यवसायियों को धमकी दे रहा है. गैंगस्टर वीडियो में हजारीबाग और चतरा के सभी व्यवसायियों को उसके साथ मैनेज करके चलने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा उत्तम यादव ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी व्यवसायी ने कॉल इग्नोर किया, तो वे गोली खाने के लिए तैयार रहें. गैंगस्टर उत्तम यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
दुकान पर दिनदहाड़े हुई थी 7 राउंड फायरिंग
कल रविवार की दोपहर करीब 2 बजे श्री ज्वेलर्स दुकान पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े 7 राउंड गोलियां बरसायी थी. जिससे दुकान के सामने लगे शीशे में छेद हो गया है. इस गोलीबारी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: देवघर में जोरों पर श्रावणी मेले की तैयारी, कांवरिया पथ पर बिछेगा गंगा का बालू
Kanwar Yatra 2025: शुरू होने वाली है कांवड़ यात्रा, नोट करें सावन महीने की डेट
कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…