23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तम यादव गिरोह के 4 पेशेवर अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, लेवी वसूली की थी योजना

Crime News Hazaribagh: हजारीबाग जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तम यादव गिरोह के 4 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इन अपराधियों के पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामद हुईं हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Crime News | बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खां : हजारीबाग जिले के गोरहर थाना पुलिस ने उत्तम यादव गिरोह के 4 पेशेवर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव गिरोह के लोग हथियार से लैस होकर बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार होकर कारोबारियों से लेवी वसूलने जा रहे हैं.

चामुदोहर के पास चलाया वाहन चेकिंग अभियान

सूचना का सत्यापन करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बरही डीएसपी अजीत विमल के नेतृत्व में गोरहर थाना प्रभारी के साथ एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गोरहर थाना के चामुदोहर के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. वाहन चेकिंग के दौरान बंडासिंघा के रास्ते से आ रही बिना नंबर की एक कार को रोककर चेक किया गया.

कार की चेकिंग के दौरान भागे कार पर सवार लोग

पुलिस ने कार की चेकिंग शुरू की, तो कार पर सवार अपराधी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर इन्हें पकड़ लिया. इसके बाद तलाशी के क्रम में नीतीश वर्मा उर्फ संटू तथा बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा और 315 बोर का एक-एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो इन्होंने बताया कि सभी उत्तम यादव गिरोह के लिए काम करते है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

उत्तम यादव के इशारे पर हजारीबाग जिले के सभी क्षेत्रों में काम करने वाले ठेकेदारों एवं अन्य व्यवसायियों से लेवी वसूली तथा उनको धमकी देने के लिए जा रहे थे. पकड़े गये अपराधियों में चतरा के ग्राम अव्वल मुहल्ला निवासी नितेश वर्मा उर्फ संटू पिता राजेश प्रसाद उर्फ बॉबी, चतरा सदर थाना के दीवानखाना मुहल्ला बाजारटांड़ निवासी बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी पिता स्व बिनोद प्रसाद, चतरा के वशिष्ठ नगर (जोरी) थाना के घंघरी (गोदाम मुहल्ला) गांव निवासी जटाधारी यादव उर्फ मोदी पिता जोधी यादव और ग्राम अव्वल मुहल्ला निवासी सुनील कुमार पिता स्व जवाहर राम शामिल हैं.

अपराधियों के पास से बरामद हथियार और गोली

इनके पास से पुलिस ने 2 लोडेड देशी कट्टा, 315 बोर की 2 गोलियां, 4 मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की कार को जब्त कर लिया है. पकड़े गये अपराधी जटाधारी यादव उर्फ मोदी के विरुद्ध चतरा सदर थाने में कांड संख्या 406/2023, दिनांक 08/12/23 धारा 25 (1-इ)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है.

इसे भी पढ़ें

दुमका की बबीता पहाड़िया ने लिखी संघर्ष और उम्मीद की नयी दास्तान, JPSC में मिली 337वीं रैंक

झारखंड आ रहीं हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, धनबाद में 31 को होगा जोरदार स्वागत

Kal Ka Mausam: उत्तर-पूर्वी झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Shravani Mela 2025: झारखंड के शिवढोंढा मंदिर का है विशेष महत्व, कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel