Crime News Jharkhand| बरही (हजारीबाग), जावेद इस्लाम : हजारीबाग जिले में डायन-बिसाही के आरोप में एक विधवा के बाल काटने और उसे निर्वस्त्र करके घुमाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जिले के बरही प्रखंड के ग्राम जरहिया की विधवा महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गयी. सिर मुड़वा दिया गया. निर्वस्त्र करके घुमाया और 20 हजार रुपए दंड भी लिये.
बरही पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बाकी फरार
महिला ने बरही थाने में दर्ज प्राथमिकी में ग्राम जरहिया के एक ही परिवार के सुरेश यादव, विनोद यादव, मनी यादव, शंभु यादव, मनोरमा देवी और किरण देवी समेत कोडरमा निवासी ओझा-गुनी महावीर पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बरही थाने की पुलिस ने अभियुक्त शंभु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य अभियुक्त फरार है.
18 जुलाई की रात को तीन घंटे तक किया प्रताड़ित
बरही थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 18 जुलाई की रात करीब 10 बजे आरोपी पीड़िता के घर में घुस गये. डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए पीड़िता को निर्वास्त्र कर उसके साथ मार-पीट करने लगे. पीड़िता के शरीर को जगह-जगह ब्लेड से काट दिया गया. इसी समय कोडरमा के रहने वाले ओझा-गुनी महाबीर पांडेय के निर्देशन में लोग तंत्र-मंत्र भी करने लगे. यह सब करीब तीन घंटे तक चला.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीड़िता को गया के प्रेतशिला ले जाकर कराया कर्मकांड
इस दरम्यान अभियुक्त विनोद यादव ने तांत्रिक कर्मकांड का खर्च बताकर पीड़िता से जबरन 20,000 रुपए भी लिये. अगले दिन आरोपी गण पीड़िता को एक कार (जेएच 02 एएम 5013) में बैठाकर प्रेतशिला (गया, बिहार) ले गये. वहां पीड़िता का सिर मुंडवाकर तंत्र-मंत्र और कर्मकांड करवाया.
डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज
इसके एवज में पीड़िता से और 80 हजार रुपये की मांग की गयी. पीड़िता ने डर के मारे अपने पुत्र से अभियुक्त बिनोद यादव के फोन-पे पर 10 हजार रुपए मंगवा कर दिये. इसके बाद रात करीब 10 बजे अभियुक्तों ने पीड़िता को बरही बाजार में लाकर छोड़ दिया. धमकी दी कि मामले की जानकारी किसी को देने पर उसे जान से मारकर डैम में फेंक दिया जायेगा. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम की धारा की तहत दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें
Air India Express News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद जताया, रांची से जुड़ा है मामला
Dhan Ropni in Ranchi: मानसून की बारिश रुकी, तो खेतों में उतरे किसान, रांची में शुरू हुई धनरोपनी
Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़