23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fire News : बड़कागांव में डेकोरेशन और पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Fire News : हजारीबाग जिले के बड़कागांव मुख्य चौक में आज दोपहर मधुबन डेकोरेशन के घर व दुकान में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि बगल के दो दुकानों तक आग की लपटें पहुंच गयी. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Fire News | बड़कागांव, संजय सागर : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के मुख्य चौक में आज मंगलवार की दोपहर मधुबन डेकोरेशन के घर व दुकान में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि मधुबन डेकोरेशन से सटे राजेश गुप्ता और रोशन गुप्ता के दुकान तक आग की लपटें पहुंच गयी. इस अगलगी में 25 लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख होने का अनुमान लगाया गया है. घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है.

आग बुझाने में जुटे अग्निशमन कर्मी

मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने बड़कागांव थाना को घटना की सूचना दी. एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक के प्रयास से एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक की अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पटाखों में आग लगते ही शुरू हुआ धमाका

इस भीषण आग की चपेट में आने से घर में रखे सजावट के समान और लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गये. पटाखों में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और घर का छत फट गया. आतिशबाजी वाले पटाखे आसमान में फुहारे छोड़ने लगे. इस दौरान पूरा चौक काले धुएं के साये से ढक गया.

बड़कागांव चौक पर घंटो लगा रहा जाम

इधर आग लगने के कारण बड़कागांव चौक में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पूरा बड़कागांव चौक 3 घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा. इस कारण जाम में कई स्कूली बच्चे भी घंटों फंसे रहें. इस भयावह परिस्थिति में भी सड़क पर अधिकतर लोग केवल फोटो और वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आ रहे थे. केवल गिने-चुने कुछ लोग ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें

बरसात में होने वाली दिक्कतों पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, नगर विकास सचिव को दिया ये आदेश

Heavy Rain Alert : आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, 15 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

झुमरा पहाड़ पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्कूल में बने बच्चों के टीचर, देखिए तस्वीरें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel