24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hazaribagh News : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के सहारे BSF में नौकरी पाने की कोशिश, दो गिरफ्तार

Hazaribagh News : हजारीबाग जिले के मेरु बीएसएफ कैंप में फर्जी तरीके से नौकरी ज्वाइन करने आये दो अभ्यार्थियों को बीएसएफ के अधिकारियों ने पकड़ा है. दोनों अभ्यार्थी मुफ्फसिल पुलिस को सौंप दिये गये है. दोनों पर जालसाजी कर फर्जी तरीके से बीएसएफ में नौकरी ज्वाइन करने का आरोप है.

Hazaribagh News | हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग जिले के मेरु बीएसएफ कैंप में फर्जी तरीके से नौकरी ज्वाइन करने आये दो अभ्यार्थियों को बीएसएफ के अधिकारियों ने पकड़ा है. दोनों अभ्यर्थी मुफ्फसिल पुलिस को सौंप दिये गये है. आरोपियों में पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिले के पौलुस सोरेन और रवि बेसरा शामिल है. दोनों अभ्यार्थियों पर जालसाजी कर फर्जी तरीके से बीएसएफ में नौकरी ज्वाइन करने का आरोप है.

फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंचे थे दोनों अभ्यार्थी

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद से दो अभ्यार्थी बीएसएफ मेरु में ज्वाइनिंग के लिए 31 मई को पहुंचे थे. ज्वाइनिंग करने आए सभी अअभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान इन दोनों अभ्यार्थियों के दस्तावेज जाली पाये गये, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ा गया. बीएसएफ अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. मालूम हो पुलिस काफी समय से फर्जी तरीके से बीएसएफ में बहाली करने वाले रैकेट की तलाश कर रही है. इसके पूर्व भी फर्जी तरीके से बीएसएफ में भर्ती होने आये दो अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया था.

लाख रुपये में लिया था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

बीएसएफ के प्रशिक्षण इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूछताछ में अभ्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि दलाल ने एक अभ्यार्थी से 60 हजार और दूसरे अभ्यार्थी से 1.20 लाख रूपये लेकर जवाइनिंग लेटर जारी किया था. दक्षिण बंगाल के सिनॉत भर्ती एजेंसी बीएसएफ द्वारा जवाइनिंग लेटर अभ्यार्थी लेकर आये थे. संदेह के आधार पर जब मेरु बीएसएफ के अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल की, तो ज्वाइनिंग लेटर फर्जी पाया गया. सिनॉत के अधिकारियों को जानकारी हुई की यहां से यह ज्वाइनिंग लेटर जारी नही हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जल्द होगा रैकेट का खुलासा

मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि 5 महीने के अंतराल में बीएसएफ में फर्जी तरीके से बहाल होने आये 4 अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामले से खुलासा हुआ है कि बीएसएफ में फर्जी तरीके से बहाल करने के लिए कोई रैकट चल रहा है. इस रैकट में शामिल दलाल तक पुलिस पहुंचने की कार्रवाई कर रही है.

जनवरी में भी 2 अभ्यार्थी हुए थे गिरफ्तार

इससे पूर्व हजारीबाग बीएसएफ मेरु कैंप में भर्ती होने आये दो अभ्यार्थियों को पुलिस ने 24 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था. इनमें मध्य प्रदेश के अंकुर कुमार और अनित थे. जांच पड़ताल में पाया गया था कि परीक्षा किसी अन्य अभ्यार्थी ने लिखी थी और बहाल होने दूसरे अभ्यार्थी आये थे. दोनों अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान लेने पर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी के अंगूठे से मैच नही हुआ था. इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने दोनों अभ्यर्थियों को पकड़ कर पूछताछ किया, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News: जर्जर घर में रहने को मजबूर था परिवार, छत गिरने से बेटे की मौत

भारत भ्रमण के दौरान बेतला नेशनल पार्क पहुंची 2024 बैच की आईएएस टीम

Ranchi News: 250 ग्रामीणों ने बेड़ो थाना में जमकर काटा बवाल, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और पथराव, जानें पूरा मामला

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel