23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hazaribagh News: स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की पहचान को लेकर बड़ी पहल, 4 लाख विद्यार्थियों की होगी स्क्रीनिंग

Hazaribagh News: जिले के सरकारी एवं निजी सभी 2230 स्कूलों में अध्यनरत कक्षा 1 से 12वीं के चार लाख से अधिक विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जायेगी. इसके लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली की ओर से प्रशस्त ऐप का इस्तेमाल किया जायेगा. पहचान के बाद दिव्यांग बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी.

Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले के सरकारी एवं निजी सभी 2230 स्कूलों में अध्यनरत कक्षा 1 से 12वीं के चार लाख से अधिक विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जायेगी. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली की ओर से प्रशस्त ऐप विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य स्कूल स्तर पर दिव्यांग बच्चों का सरल एवं सही तरीके से पहचान करना है. पहचान के बाद दिव्यांग बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी.

दिव्यांग बच्चों को समय पर मिलेगा सरकारी लाभ

दिव्यांग बच्चों की पहचान हो जाने से बच्चों को कई तरह की सुविधाएं समय पर और सही तरीके से मिल सकेगी. सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ भी बच्चे समय पर उठा सकेंगे. अभी दिव्यांग बच्चों को सरकारी लाभ लेने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश स्तर पर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर बच्चों में दिव्यांगता की सरल एवं सही तरीके से पहचान करने को लेकर एनसीईआरटी ने पहल शुरू की है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिक्षक करेंगे स्क्रीनिंग कार्य

शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में अध्यनरत बच्चों का स्क्रीनिंग करेंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन के निर्देश बाद हजारीबाग जिले में एक प्रखंड से 30 और सभी 16 प्रखंडों से कुल 480 शिक्षक एवं शिक्षा कर्मी (जैसे बीआरपी-सीआरपी रिसोर्स टीचर एवं अन्य शिक्षा कर्मी) को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण मिला है.

31 अक्तूबर तक स्क्रीनिंग पूरा करने का लक्ष्य

जिला से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर जुलाई महीने के अंत तक बाकी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण के बाद शिक्षक एवं अपने-अपने मोबाइल में प्रशस्त एप विकसित कर बच्चों का स्क्रीनिंग शुरू करेंगे. 31 अक्टूबर 2025 तक सभी 2230 स्कूलों में अध्यनरत चार लाख से अधिक विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बता दें कि 2230 में 1485 सरकारी स्कूल शेष निजी स्कूल शामिल हैं.

सभी बच्चों के लिए एक पहचान पत्र

जिले के डीएसई सह झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार ने बताया एनसीईआरटी ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. स्क्रीनिंग के बाद सभी बच्चों का डेटा बनेगा. डेटा यू डाइस में देश स्तर पर दिखेगा. यह सभी बच्चों के लिए एक तरह का पहचान पत्र है. इससे बच्चों का सही-सही आंकड़ा देश स्तर पर एक जगह मौजूद रहेगा. जरूरतमंद बच्चे दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का लाभ बच्चे उठा सकेंगे.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel