Jharkhand Crime News| हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग शहर में श्री ज्वेलर्स दुकान में फायरिंग करने और व्यापारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस ने रस्सी से बांधकर सड़क पर परेड करायी. पुलिस ने गुरुवार को इन अपराधियों की सड़क पर पैदल मार्च कराकर संदेश देने की कोशिश की है कि अपराध करनेवाले और दहशत फैलानेवालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
एसपी कार्यालय से हजारीबाग-बरही मार्ग तक अपराधियों को पैदल घुमाया
अपराधियों को पुलिस ने समाहरणालय एसपी कार्यालय से लेकर एनएच-33 हजारीबाग-बरही मार्ग स्थित सर्किट हाउस तक पैदल घुमाया. अपराधियों को देखने के लिए शहर में लोगों का हुजूम उमड़ प़ड़ा था. पुलिस की योजना इन अपराधियों को पूरे शहर में घुमाने की थी, लेकिन समय कम था, इसलिए इन्हें यहीं तक लाया गया.
22 जून को दिन-दहाड़े हजारीबाग में हुई थी फायरिंग
गिरफ्तार अपराधियों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया. इसके पहले हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता कर श्री ज्वेलर्स दुकानदार को जान मारने की धमकी देकर 70 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और राशि नहीं देने पर 22 जून को दिन-दहाड़े फायरिंग करने के मामले का उद्भेदन किया. एसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले उत्तम यादव गिरोह के 9 गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा मे हथियार, गोली, मैगजीन, एक कार, मोबाइल और मोटरसाईकिल जब्त की गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गिरफ्तार अपराधियों में ज्यादातर चतरा जिले के
एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में चतरा के पत्थलगडा के शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर (24)पिता मनोज गिरी, भेलवाडीह चतरा के मनीष यादव (20) पिता उमेश यादव, चतरा सदर थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ बैंक ऑफ इंडिया के समीप रहनेवाला मुकेश कुमार सोनी (22) पिता स्व विनोद प्रसाद, गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक निवासी राहुल कुमार वर्मा (21) पिता सुनील कुमार वर्मा, चतरा सदर थाना क्षेत्र के केसरी चौक के शुभम अग्रवाल (19) पिता राजेश प्रसाद, गिद्धौर थाना क्षेत्र के ईचाक के गोलू कुमार (21) पिता रामचंद्र सिंह, चतरा सदर थाना क्षेत्र के सतौरा के रवि रोशन कुमार (23) गणेश नारायण साहू, हजारीबाग बरकट्ठा एचपी पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले नीतीश कुमार पिता रामचंद्र यादव और हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के बादल कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह शामिल हैं.

Jharkhand Crime News: गिरफ्तार अपराधियों से बरामद हथियार
छापेमारी के दौरान पकड़े गये अपराधियों के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 बोर की एक पिस्टल, 7.65 बोर के 4 कारतूस, 9 एमएम की 2 गोली, केएफ 8 एमएम की 3 गोलियां, एक ग्रांड विटारा कार, एक पल्सर मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद हुआ है.
श्री ज्वेलर्स पर मनीष और शक्ति ने की थी फायरिंग
हजारीबाग शहर के बीचोबीच स्थित श्री ज्वेलर्स दूकान को टारगेट कर 22 जून को मनीष यादव और शक्ति गिरी ने फायरिंग की थी. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि दोनों एक पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार होकर श्री ज्वेलर्स के समीप पहुंचे. मोटरसाईकिल खड़ी करके लगातार 7 गोलियां चलायीं और उसके बाद वहां से फरार हो गये. इसके बाद से हजारीबाग के व्यापारियों में दहशत का माहौल था.
सभी अपराधी उत्तम यादव गिरोह के – एसपी
एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पकड़े गये सभी अपराधी उत्तम यादव गिरोह के हैं. इन्होंने बताया कि ये लोग उत्तम के लिए काम करते हैं. उसके इशारे पर ही व्यवसायियों को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग करते हैं. व्यवसायियों से मिली रंगदारी की राशि उत्तम यादव तक पहुंचाते हैं.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी- एसपी
एसपी ने कहा कि सभी अपराधी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना के आधार पर एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम ने 2 जुलाई को संत कोलंबा कॉलेज मार्ग के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में एक ग्रांड विटारा कार में सवार 5 लोग कार खड़ी कर भागने लगे. भाग रहे 5 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार 2 अपराधी दूसरी दिशा में भागने लगे, तो दोनों अपराधियों को सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 2 अन्य आरोपियों को उसके घर से दबोच लिया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी केंद्र सरकार, गढ़वा में बोले नितिन गडकरी
नितिन गडकरी को गढ़वा से आना था रांची, क्यों चले गये गया?