24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदीजी को बहुमत मिलता तो संविधान को अदल-बदल कर देते, हजारीबाग में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge in Hazaribagh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों का प्रचार किया. नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

Mallikarjun Kharge in Hazaribagh: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत मिल जाता, तो वे संविधान को अदल-बदल कर देते.

खरगे ने किया हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों का बखान

मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को यहां झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड की जनता के हित में कई बड़े निर्णय लिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी बोला. खासकर पीएम मोदी की गारंटी वाले बयान के लिए खरगे ने उन्हें आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि ‘ये मोदी की गारंटी है…’. कहां है तुम्हारी गारंटी.

तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है – खरगे

खरगे ने कहा कि गारंटी कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने दी थी. उनकी वजह से भूखे लोगों को आज अन्न मिल रहा है. उन्होंने नरेगा योजना की गारंटी दी थी. लोगों को साल 100 दिन के रोजगार की गारंटी मिली थी. आज मोदी की सरकार इस योजना को खत्म करने में लगी हुई है. खरगे ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है. कभी भी नाप के देखो तो कम निकलता है.’ कहा कि प्रधानमंत्री बहुत झूठ बोलते हैं. असत्य बोलते हैं.

एससी-एसटी का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाते – मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की बात करते हैं. आदिवासियों की बात करते हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने 2022 में एससी-एसटी के आरक्षण को बढ़ाने का प्रस्ताव पास करके भेजा था. आज भी वह प्रस्ताव राजभवन में पड़ा है. उसे मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही. अगर आप एससी-एसटी-ओबीसी के हितैषी हो, तो आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी क्यों नहीं करते.

हेमंत सोरेन सरकार के प्रस्ताव में क्या था

खरगे ने कहा कि 2022 में झारखंड सरकार ने जो प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, उसमें ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की सिफारिश की गई थी. एससी का आरक्षण 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और एसटी का आरक्षण 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का प्रस्ताव था. इसे अब तक मंजूरी नहीं दी गई.

Also Read

हेमंत सोरेन की सुरक्षा में गड़बड़ी की आशंका, हेलीपैड की करनी पड़ी खुदाई

झारखंड, बिहार, बंगाल में 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 30 लाख रुपए जब्त

निरसा विधानसभा को माना जाता था ‘लाल दुर्ग’, भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता ने लहरा दिया ‘भगवा’

पहले फेज के चुनाव के इस प्रत्याशी की सालाना कमाई सबसे ज्यादा, यह उम्मीदवार सबसे ‘गरीब’

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel