Mob Lynching in Hazaribagh| बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारडीहा में लापता दिनेश प्रजापति का शव कुआं में मिलने के बाद उसके परिजनों एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने दिनेश प्रजापति का अपहरण करने के आरोपी सुभाष प्रजापति का घर जला दिया. उसके पिता महेश प्रजापति को पीट-पीटकर मार डाला. घटना गुरुवार 10 जुलाई की है.
मृतक की पत्नी, और 2 पोती लापता
मृतक महेश प्रजापति की पत्नी कौशल्या देवी (60), उसकी पोती पायल कुमारी एवं सुनैना कुमारी गायब हैं. सुभाष प्रजापति के घर में रखी मोटरसाइकिल, एलपीजी गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी चीजें जलकर राख हो गयीं. अग्निशमन वाहन ने बाद में आग पर काबू पा लिया. वहीं, पुलिस आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी थी.
बड़कागांव अस्पताल में पुलिस के कब्जे में है मृतक का शव
मृतक महेश प्रजापति का शव बड़कागांव अस्पताल में समाचार लिखे जाने तक पुलिस के कब्जे में था. लापता दिनेश प्रजापति पिता उगन प्रजापति पिपराडी का रहने वाला था. उसका शव कुम्हारडीहा के कुआं से बरामद हुआ था. दिनेश प्रजापति के परिजन शक के आधार पर आरोप लगा रहे थे कि दिनेश को सुभाष प्रजापति ने ही मारकर कुआं में फेंक दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानें पूरा मामला
दिनेश प्रजापति की गुमशुदगी की सूचना बड़कागांव थाने में 6 जुलाई को दिनेश की पत्नी संगीता देवी ने दी थी. आवेदन में रुपए के लेन-देन की बात कही गयी थी. 7 जुलाई को दिनेश प्रजापति के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शक के आधार पर कुम्हारडीहा निवासी सुभाष प्रजापति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद सुभाष को इलाज कराने के नाम पर छोड़ दिया.

आरोपी को इलाज कराने के लिए छोड़ने पर ग्रामीणों का हंगामा
इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने 8 जुलाई को बड़कागांव थाना के गेट के समक्ष हंगामा किया था. ग्रामीण कह रहे थे कि आरोपी को पुलिस ने क्यों छोड़ दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया था.
गुरुवार को कुआं में मिली लाश
10 जुलाई को सुबह आरोपी सुभाष के घर के बगल के कुआं में दिनेश प्रजापति का शव मिला. इससे उग्र ग्रामीणों ने आरोपी सुभाष के घर को आग लगा दी. एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गयी. मौके पर अग्निशमन के टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. ये पूरी घटना बड़कागांव पुलिस के सामने हुई.
किसी पक्ष ने अब तक दर्ज नहीं करायी शिकायत
दोनों केस की पुलिस गहन छानबीन कर रही है. दोनों ओर से हत्या के मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. घटनास्थल पर सिंह, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, डाड़ी थाना प्रभारी पिंटू कुमार सहित पुलिस के जवान तैनात थे.
इसे भी पढ़ें
12 से 15 जुलाई तक झारखंड के सभी 24 जिलों में आंधी के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड को विशेष सहायता और योजनाओं की मिल सकती है सौगात