Muharram Julus Fire: हजारीबाग जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान आग का करतब दिखाते समय कम से कम 15 लोग झुलस गये. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात तुराउन-पोटा गांव में हुई, जब मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोग आग के साथ करतब कर रहे थे.
डीजल कंटेनर में आग पकड़ने से लोग झुलसे
मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि डीजल कंटेनर के आग पकड़ने से जुलूस में शामिल कई लोग झुलस गये. घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसबीएमसीएच) ले जाया गया.
15 को लाया गया अस्पताल, 10 लोगों को सुबह मिली छुट्टी
एसबीएमसीएच के अधीक्षक एके पुर्ती ने बताया कि अस्पताल में रविवार रात 15 लोगों को लाया गया था. सोमवार सुबह परिजनों के अनुरोध पर इनमें से 10 को छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कंटेनर से डीजल डाला जा रहा था, तभी हुई दुर्घटना
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जिस कंटेनर से डीजल डाला जा रहा था, वह आग की चपेट में आ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई.
इसे भी पढ़ें
Giridih News: गिरिडीह को भारतीय रेल की सौगात! पारसनाथ से नवादा तक चलेगी सीधी ट्रेन