23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Paper Leak: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य को सीबीआई ने उठाया, चरही गेस्ट हाउस में कर रही पूछताछ

NEET Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच के क्रम में सीबीआई की टीम बुधवार को हजारीबाग पहुंची. 12 सदस्यीय टीम ने ब्लू डार्ट कूरियर और ओएसिस स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ की. सीबीआई के अधिकारी चरही गेस्ट हाउस में प्राचार्य डॉ एहसान उल हक से पूछताछ कर रहे हैं.

NEET Paper Leak: हजारीबाग, सलाउद्दीन: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक को अपने साथ ले गई. हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस (सीसीएल) में सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई टीम के 12 सदस्य तीन वाहनों से बुधवार को हजारीबाग पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. चार मई को पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित लर्न्ड एवं प्ले स्कूल समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां अधजला नीट-यूजी का प्रश्न-पत्र पुलिस ने बरामद किया था. जांच में प्रश्न-पत्र का कोड हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का मिला. फिर सीबीआई की टीम हजारीबाग जांच के लिए पहुंची. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम से जांच के सभी दस्तावेज लेने के बाद सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

ओएसिस स्कूल में हुई नीट-यूजी परीक्षा की हुई जांच

नीट पेपर लीक केस की जांच करने सीबीआई की टीम बुधवार की दोपहर में ओएसिस स्कूल पहुंची. पांच मई को प्रश्न-पत्र की पेटी स्कूल पहुंचने और वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच कंट्रोल रूम में प्रश्न-पत्र पेटी रखे जाने की जांच की. दोपहर 1.15 बजे प्रश्न-पत्र की पेटी खोलने, उस समय वहां मौजूद ऑब्जर्वर, शिक्षक समेत अन्य से पूछताछ की गयी. प्रश्न-पत्र की पेटी खोलने, प्रश्न-पत्र का शील्ड पैकेट क्लास रूम तक ले जाने, परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र देने समेत सभी बिंदुओं पर जांच की गयी. पटना में मिला अधजला प्रश्न-पत्र और उस प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी से जुड़ी जानकारी ली.

सीबीआई की टीम सबसे पहले एसबीआई बैंक पहुंची

सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंच कर एसबीआइ बैंक गयी. ब्लू डॉर्ट कूरियर से तीन मई को नीट पेपर पेटी मिलने की पूरी जानकारी ली. कूरियर पेटी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल वाहन, समय और अन्य जानकारी हासिल की. एसबीआई में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. प्रश्न-पत्र की पेटी बैंक के जिस लॉकर में रखी गयी थी, उसका भी निरीक्षण किया. लॉकर रूम में तीन से पांच मई सुबह तक कौन-कौन अधिकारी और कर्मी आए थे, उसकी भी जानकारी ली. सुरक्षा के उपाय और प्रावधान की भी जानकारी ली. सीबीआई की टीम पांच मई 2024 की सुबह प्रश्न-पत्र की पेटी लॉकर से निकालने की जानकारी ली. हजारीबाग शहर के पांच परीक्षा केंद्रों के निरीक्षक, पांच ऑब्जर्वर और बैंक अधिकारियों के द्वारा प्रश्न-पत्र पेटी को प्राप्त करने का पूरा ब्योरा लिया.

Transit Camp
चरही के इसी ट्रांजिट कैंप में सीबीआई के अधिकारी कर रहे पूछताछ

एनटीए सिटी को-ऑर्डिनेटर से पांच केंद्रों में परीक्षा की ली जानकारी

सीबीआई की टीम बैंक से पूरी जानकारी लेने के बाद एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ एहसानुल हक से पांच परीक्षा केंद्रों में नीट परीक्षा संचालन को लेकर पूछताछ की. पांच मई को एसबीआई से प्रश्न-पत्र की पेटी ऑब्जर्वर एवं अन्य अधिकारी द्वारा प्राप्त करने में क्या-क्या नियम का पालन किया गया. प्रश्न-पत्रों की पेटी को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी जानकारी ली.

ब्लू डार्ट कूरियर के कार्यों की जांच

सीबीआई की टीम ब्लू डार्ट कूरियर संस्थान ओरिया पहुंची. जहां कूरियर संस्थान बंद मिला. ईओयू की टीम 21 जून को हजारीबाग से मिली जानकारी पर सीबीआई की टीम ने छानबीन की. तीन मई 2024 को रांची से नेटवर्क वाहन से नीट-यूजी का प्रश्न-पत्र हजारीबाग कूरियर संस्थान पहुंचने और ई-रिक्शा से एसबीआई बैंक तक प्रश्न-पत्र पेटी ले जाने का बारीकी से जांच की.

Also Read: NEET Paper Leak: हजारीबाग में प्रश्न पत्र ले जाने में भारी लापरवाही, कूरियर ऑफिस से बैंक तक टोटो से ढोये गये थे पेपर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel